Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे से अधिक समय फेल रहा पीआरएस काउंटर का लिक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 06:25 PM (IST)

    सिवान। जंक्शन स्थित पीआरएस काउंटर पर सोमवार को लिक फेल होने के कारण यात्रियों ने हंगा

    Hero Image
    दो घंटे से अधिक समय फेल रहा पीआरएस काउंटर का लिक

    सिवान। जंक्शन स्थित पीआरएस काउंटर पर सोमवार को लिक फेल होने के कारण यात्रियों ने हंगामा किया। लिक फेल होने के कारण तत्काल एसी, अन्य रिजर्वेशन की बुकिग नहीं हुई। इस कारण टिकट लेने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लिक फेल होने के कारण दो घंटे से अधिक समय तक कार्य पूरी तरह से बाधित रहा। वहीं लाइन में लगे यात्री लिक के आने का इंतजार करते रहे। जब दो घंटे तक लिक नहीं आया तो यात्रियों का सब्र टूट गया और वे आक्रोशित होकर काउंटर पर हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान काउंटर पर पहुंचे और हंगामा कर रहे यात्रियों लाइन में लगने को कहा। करीब दो बजे के बाद जब लिक आया तो यात्रियों को टिकट मिलना शुरू हुआ। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक के बीच में मात्र बीस टिकटों की बुकिग हुई। इसमें एक स्लीपर का तत्काल टिकट व 19 अन्य रिजर्वेशन की बुकिग हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह बार फेल हुआ लिक

    मिली जानकारी अनुसार लिक एक बार 10 बजे फिर एक बार 10:55 में फेल हो गया। इसो बाद 12 बजे पुन: लिक फेल हो गया जो 2 बजे के बाद आया। इस बीच छह बार लिक फेल होने से जहां टिकट आरक्षित कराने वाले परेशान हुए वहीं बुकिग कर्मियों को भी इस परेशानी से दो चार होना पड़ा।

    जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री रहे परेशान

    बता दें कि कोविड स्पेशल ट्रेनों के जनरल कोचों में सफर करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन करा कर अपनी यात्रा आरंभ करनी पड़ रही है। इसके बाद उन्हें सफर करने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन सोमवार को लिक फेल होने के कारण जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रही थी इससे वे काफी परेशान रहे।