बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला: अब 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के अभिभावकों को स्कूल जाने का देना होगा शपथ पत्र
सिवान में नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल जा रहे हैं या नहीं इसके लिए अब अभिभावकों को शपथ पत्र देना होगा। बिहार बोर्ड ने इसे लेकर सभी स्कूलों को सोमवार को शपथ पत्र भेजा। स्कूल अभिभावकों से शपथ पत्र भरवाकर उस शपथ पत्र को वापस बिहार बोर्ड को भेजेंगे। बिहार बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षा में 75 उपस्थिति अनिवार्य कर दी है।

जागरण संवाददाता, सिवान: नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल जा रहे हैं या नहीं, इसके लिए अब अभिभावकों को शपथ पत्र देना होगा। बिहार बोर्ड ने इसे लेकर सभी स्कूलों को सोमवार को शपथ पत्र भेजा। स्कूल अभिभावकों से शपथ पत्र भरवाकर उस शपथ पत्र को वापस बिहार बोर्ड को भेजेंगे।
शपथ पत्र से अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चे हर दिन स्कूल जा रहे हैं। बिहार बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षा में 75 उपस्थिति अनिवार्य कर दी है।
छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य
जिन छात्रों की 10वीं व 12वीं में उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होगी, उन्हें बोर्ड परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है। अभिभावकों को शपथ पत्र भरने के बाद अपना नाम, बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर, स्कूल का नाम, कक्षा, हस्ताक्षर के साथ अन्य जानकारी देनी होगी।
जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मैट्रिक व इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चों को बोर्ड द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। अब बोर्ड परीक्षा 2024 में उन्हीं छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।