Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटेल समुदाय ने धूमधाम से की कुलदेवी और कुलदेवता की पूजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 03:01 AM (IST)

    सिवान। पटेल समुदाय की कुलदेवी बंधी माता और कुलदेवता शोखा बाबा की पूजा बुधवार की रात्रि में जिले भर म

    पटेल समुदाय ने धूमधाम से की कुलदेवी और कुलदेवता की पूजा

    सिवान। पटेल समुदाय की कुलदेवी बंधी माता और कुलदेवता शोखा बाबा की पूजा बुधवार की रात्रि में जिले भर में धूमधाम से की गई।

    मालूम हो कि पटेल समुदाय की यह कुल देवी अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग नामों से जानी जाती हैं। यह पूजा केवल पटेल समुदाय में ही सावन माह के अंतिम बुधवार को की जाती है, जिसे बुधवारी पूजा कहते हैं।

    रणविजय ¨सह का कहना है कि इसमें घर-द्वार की साफ-सफाई की जाती है। घर का कोई एक सदस्य उपवास रखता है तथा दालवाली रोटी, खीर तथा पूरी, दो रोट (दो पूड़ी एक में चिपका कर बनाई गई पूड़ी) को बनाकर मिट्टी के नदिया (बर्तन) में कुल देवी-देवता का आह्वान किया जाता है। फिर परिवार के सभी सदस्यों में प्रसाद का वितरण किया जाता है। यही नही, किसी कारणवश किसी भी पटेल परिवार में यह पूजा नहीं हो पाती है तो उनके घर प्रसाद अवश्य भिजवाया जाता है। इस पूजा के बाद ही गांव-मोहल्ला की सार्वजनिक काली माता की पूजा की जाती है। पटेल चेतना मंच के संयोजक जयप्रकाश ¨सह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इन्हें 'उमिया' तथा 'खोड़ियार' माता के नाम से जाना जाता है, जिनका अयोध्या स्टेशन से 25 किमी दक्षिण मंदिर बनाया जा रहा है तथा कुर्मी एकता स्तंभ का निर्माण किया जा रहा है, इसके संस्थापक संत शिरोमणि प्रकाशानंद जी महाराज हैं। इसके लिए पूरे भारत के पटेल समुदाय के घर से मिट्टी मंगाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें