Ayushman Card: खुशखबरी! अब घर बैठे ही बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, यहां जानिए अप्लाई करने का आसान तरीका
आयुष्मान योजना कार्ड बनाने के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पात्र आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पोर्टल या राशन कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से सीधा लॉगिन कर कार्ड घर बैठे बना सकेंगे। सरकार ने योजना के लिए बनाए गए पोर्टल को अपग्रेड कर दिया है। इससे अब योजना के पात्रों को लाभ मिल सकेगा। आइए जानते हैं कैसे प्रक्रिया पूरी होगी।

जागरण संवाददाता, सिवान। आयुष्मान योजना के पात्रों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब च्वाइस सेंटर या अस्पतालों के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पोर्टल या राशन कार्ड से संबंध मोबाइल नंबर से लॉगिन कर अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकेंगे।
केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए बनाए गए पोर्टल को अब अपग्रेड भी कर दिया है। इसके लिए पात्रों को पहले से अपने मोबाइल नंबर से बेनिफिसरी डॉट एनएचए डॉट जीओवी डॉट इन को लॉगिन कर पात्रता की जांच करनी होगी। पात्रता होने पर दिए गए विकल्प के अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड या परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ सकेंगे।
बीपीएल और एपीएल के लिए अलग-अलग लिमिट
बता दें कि बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा आयुष्मान योजना के तहत मिलती है। इस वर्ग में शामिल अन्य कार्डधारी परिवार भी पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए पात्र रहेगा।
एपीएल कार्ड धारी परिवार को 50 हजार रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। यह भी ध्यान रखें कि परिवार के सभी सदस्यों को मिलाकर राशि मान्य रहेगी।
यह भी पढ़ें: बिहार के होनहार खिलाड़ियों ने दिखाया दम, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।