Agniveer Recruitment: दानापुर में अग्निवीर भर्ती का दूसरा चरण आज, फिजिकल फिटनेस की होगी जांच; इतने अभ्यर्थी होंगे शामिल
Agniveer Recruitment 2023 बिहार के दानापुर में अग्निवीर भर्ती में अग्निवीर कलर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए बुधवार को फिजिकल फिटनेस परीक्षा होगी। इसमें 954 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहले चरण से दोनों पद के लिए चयनित 954 अभ्यर्थी द्वितीय चरण की फिजिकल फिटनेस जांच में शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार को कड़ाके की ठंड में फिटनेस टेस्ट के लिए 800 अभ्यर्थी पहुंचे थे।

संवाद सहयोगी, दानापुर। दानापुर में चल रहे अग्निवीर भर्ती में बुधवार को अग्निवीर कलर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए 954 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहले चरण में अग्निवीर के दोनों पद के लिए चयनित 954 अभ्यर्थी द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे।
वहीं, मंगलवार की सुबह ठंड के बीच अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए बिहार के सभी सात जिलों के चयनित 930 अभ्यर्थी में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए करीब 800 अभ्यर्थी पहुंचे। सभी को इस ठंड में भर्ती की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। सहायक भर्ती अधिकारी द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देश के बाद सभी को भर्ती रैली में भेजा गया।
परीक्षा पास होने के बाद मेडिकल जांच कराई जाएगी
मार्शलिंग एरिया से आगे बढ़ने के बाद बार कोड रीडर की मदद से अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र को स्कैन करने के बाद उन्हें बैचिंग एरिया में बैच संख्या आवंटित की गई। सभी को बैच की क्रम संख्या के अनुसार 16 सौ मीटर दौड़ में शामिल हुए।
दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को जिकजाक बैलेंस बिम एवं शारीरिक मापदंड के लिए भेजा गया। सभी में पास होने के बाद मेडिकल जांच कराई जाएगी। बुधवार को होने वाले अग्निवीर भर्ती को लेकर अभ्यर्थी मंगलवार की देर शाम पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Cricketer Mukesh Kumar Wedding: शादी के बंधन में बंधे बिहार के मुकेश कुमार, इस हसीना के साथ लिए सात फेरे
यह भी पढ़ें: 'मोहब्बत का ऐसा सिला...', 3 बच्चों की मां को चढ़ा 'इश्क का बुखार', पति के प्यार को भूल प्रेमी संग हुई फरार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।