प्राचार्य पर छात्र की पिटाई का आरोप,
जासं, सिवान :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल कबीर मठ कंधवारा विद्यालय के एक छात्र। ...और पढ़ें

जासं, सिवान :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल कबीर मठ कंधवारा विद्यालय के एक छात्र और उसके परिजन ने विद्यालय प्राचार्य पर छात्र की पिटाई कर उसे घायल कर देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं घायल छात्र को इलाज के लिए उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर (लखरांव) मोहल्ला निवासी राजेश कुमार ¨सह का पुत्र राज ¨सह राठौर है। राज ¨सह राठौर डीएवी पब्लिक स्कूल के आठवीं वर्ग सेक्शन ई का छात्र है। पीड़ित छात्र के पिता राजेश ¨सह द्वारा मुफस्सिल थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार यह आरोप लगाया गया है कि शनिवार की सुबह प्रधानाध्यापक द्वारा मेरे पुत्र से किसी सामान मांगने को लेकर कक्षा में पिटाई की गई। मेरे पुत्र ने इस बात की जानकारी मुझे दी तो मैंने जब मामले में जानकारी लेनी चाही तो मुझसे भी प्राचार्य द्वारा काफी दुर्व्यवहार किया गया और धमकी देते हुए कहा गया कि आपके बच्चे को इस विद्यालय से निकाल कर उसका जीवन बर्बाद कर दिया जाएगा। मेरे पुत्र को अंदरूनी चोटें आईं हैं। उधर छात्र छात्र राज ¨सह राठौर ने बताया कि मेरे अलावा हेडमास्टर ने
मेरे क्लास साथी वर्ग आठ के सेक्शन ई के छात्र गोपालगंज जिले के मीरगंज निवासी अमन कुमार ¨सह की भी पिटाई की जो घायलावस्था में घर चला गया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने बताया कि छात्र की शिकायत कई बार शिक्षकों द्वारा मिली थी। उसे फटकार लगाया गया है। स्कूल में छात्र की पिटाई नहीं की गई है। छात्र के परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। वहीं स्कूल के अन्य टीचरों ने बताया कि छात्र द्वारा अनुशासनहिनता की जाती थी इसकी शिकायत प्राचार्य से की गई थी। पिटाई की बात बिल्कुल गलत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।