Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारौंदा-महाराजगंज रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Nov 2019 05:30 PM (IST)

    स की डिग्री लेने के बाद तितरा बाजार में क्लीनिक खोल प्रैक्टिस शुरू किया। पहले दिन बंगरा गांव के शंभू सिंह आए जो बहुत दिनों से अ‌र्द्धपारी( माइग्रेट) की बीमारी से ग्रसित थे। वह मेरा प्रथम मरीज थे इसलिए मैंने बहुत ही समय देकर पहले लक्षण के बारे में गहनता से पूछताछ की। इसके बाद उनको मात्र एक दवा दिया तथा खानपान पर ध्यान देते हुए वजनदार वस्तु को न उठाने की सलाह दी। एक माह दवा लेने के बाद वे बिल्कुल स्वस्थ हो गए तथा मेरे पास आकर बहुत ही खुशी व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उन्हें ठीक होने से मुझे काफी खुशी हुई और मेरा उत्साह बढ़ा। डॉ. विजय सिंह तितरा जीरादेई (सिवान)

    दारौंदा-महाराजगंज रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य शुरू

    सिवान। पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा-महाराजगंज रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य के लिए जगह-जगह पोल लगाने का कार्य शुरू हो गया है। कार्य में तेजी देख कर अब लोगों में यह उम्मीद जग गई है कि इस रेलखंड पर विद्युत से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन जल्द होगा। इस संबंध में दारौंदा जंक्शन के रेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि दारौंदा-महाराजगंज रेलखंड में विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके बाद दारौंदा से मशरख तक विद्युतीकरण किया जाएगा। विदित हो कि दारौंदा-महाराजगंज रेलखंड की शुरुआत 1905 में व्यापारिक केंद्र होने के कारण की गई थी, परंतु 80 के दशक में बंद हो गई थी। जब सभी प्रमुख रेलवे लाइन को बड़ी रेललाइन में परिवर्तन का दौर चलने के दौरान बंद कर दिया गया था। पुन: स्थापना रेल के अंतर्गत 2003 में तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने इस रेलखंड की शुरुआत की। पहले रेल बस चलाई गई, इसके बाद डीएमयू ट्रेन चली। इसके बाद दारौंदा-मशरख रेल खंड पर फिलहाल दो गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें