Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: एजुकेशन लोन नहीं चुकाने वाले छात्रों की बढ़ने जा रही मुश्किल, DRCC ने लिया ये बड़ा फैसला

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 04:19 PM (IST)

    आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार वर्षीय तकनीकी शिक्षा के लिए ऋण लेकर पढ़ाई पूरी करने के बाद निर्धारित समय सीमा में ऋण की किस्त नहीं चुकाने के मामले में विद्यार्थियों के खिलाफ जिले के निबंधन एवं परामर्श केंद्र ने एक्शन लिया है। ऐसे विद्यार्थियों को बिहार राज्य वित्त निगम ने समय पर किस्त नहीं भरने के लिए नोटिस भेजा है।

    Hero Image
    DRCC ने एजुकेशन लोन नहीं चुकाने वाले छात्रों के खिलाफ लिया एक्शन (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिवान। सात निश्चय योजना में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार वर्षीय तकनीकी शिक्षा के लिए ऋण लेकर पढ़ाई पूरी करने के बाद निर्धारित समय सीमा में ऋण की किस्त नहीं चुकाने वाले लापरवाह विद्यार्थियों के विरुद्ध जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र गंभीर हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त निगम ने जारी किया विद्यार्थियों को नोटिस

    बिहार राज्य वित्त निगम ने ऐसे विद्यार्थियों को समय पर किस्त भुगतान के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं नोटिस का जवाब नहीं देने वाले 362 विद्यार्थियों के विरुद्ध नीलामवाद दायर किया जाएगा।

    इस संबंध में सहायक प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि ऐसे लापरवाह कर्जदार अभ्यर्थियों के विरुद्ध ऋण की वसूली के लिए जिला नीलामवाद कार्यालय में सर्टिफिकेट केस दर्ज कराने के लिए पत्र भी दिया गया है।

    विद्यार्थियों को भेजा गया है नोटिस

    जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा ऋण लेकर पढ़ाई पूरी कर ऋण की किस्त नहीं देने वाले कुल 1061 विद्यार्थियों को बिहार राज्य वित्त निगम द्वारा कार्रवाई को लेकर सूची जारी की गई है। इसमें से 362 के विरुद्ध नीलामवाद दायर किया जाएगा।

    वहीं 120 विद्यार्थियाें को नोटिस दिया था। वहीं नोटिस के बाद करीब आधा दर्जन विद्यार्थियों ने बकाया किस्त जमा करा दिए हैं।

    क्या कहते हैं जिम्मेदार

    सिवान जिले के निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक कुमार भास्कर ने कहा कि समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। सभी विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे ऋण की राशि का भुगतान कर दें, अन्यथा कार्रवाई निश्चित रुप से की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- पटना-लखनऊ वंदे भारत का रूट, समय और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए

    ये भी पढ़ें- 'मनरेगा' के नियमों में बड़ा बदलाव, अब निजी जमीन पर काम कराने के लिए देना होगा मालिकाना हक का सबूत