दरौली के सरयू घाट पर आज श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
या है। थाना परिसर मे कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर सहायता शिविर व विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सहायता शिविर लगाया गया है जहां ...और पढ़ें

सिवान। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पवित्र स्नान व मेला को लेकर सोमवार की शाम से प्रखंड के सरयू घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वहीं कई ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो आधी रात से ही डुबकी लगाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस दौरान विभिन्न घाटों व मेला स्थल पर भिन्न-भिन्न प्रकार की दुकानें, सर्कस, पेड़-पौधे, फर्नीचर की दुकानें सज गई हैं। जहां आए श्रद्धालु खरीदारी करने लगे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर लाइट, गहरे पानी से बचाव के लिए बांस-बल्ली से बैरिकेडिग, नाव-नाविक व गोताखोरों की
व्यवस्था की गई है। मेले में गुम होने तथा अन्य सुविधाओं के लिए माइक से उद्घोष करने की व्यवस्था की गई है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है। घाटों पर परचून, मिठाई, खिलौने, कपड़े, फर्नीचर, पेड़-पौधे, चाय-नाश्ता आदि की दुकानें भी लग गई है। स्नान को ले आए श्रद्धालु सगे-संबंधियों के यहां ठहरने के अलावा, कचहरी परिसर, मुख्यालय स्थित स्कूल परिसर में शरण लिए हुए हैं।
दरौली में स्नान करने के लिए सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के देवरिया एवं बलिया जनपद के अलावा सिवान, गोपालगंज एवं छपरा जिले के लाखों श्रद्धालु पहुंच गए हैं।
---
मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी
जाटी, सिवान : मेला व स्नान को ले दरौली में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सीओ आनंद कुमार गुप्ता एवं बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया कि श्रद्धाधालुओं को सुरक्षित स्नान के लिए पंचमंदिर छठ घाट, शिवालय घाट व मलपुरवा घाट बनाया गया है। इन घाटों पर लाइट व गहरे पानी
से बचाव को लेकर बांस-बल्ली से बैरिकेडिग कर नाव-नाविक एवं गोताखोरों की तैनाती कर दी गई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए महिला व पुरुष पुलिस बल को लगाया गया है। थाना परिसर मे कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर सहायता शिविर व विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सहायता शिविर लगाया गया है, जहां पर 24 घंटे ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा पतार, नरहन, ग्यासपुर, सिसवन आदि घाटों पर भी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। हर जगह प्रशासन अलर्ट है।
---------------------------------
श्रद्धालुओं के ठहरने व महाभंडारे की भी व्यवस्था :
धर्मजागरण समन्वय समिति दरौली द्वारा भी स्नान व मेला में आए श्रद्धालुओं के लिए सहायता शिविर लगाया गया है। इस समिति द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विशाल टेंट व भोजन के लिए महाभंडारा का आयोजन किया गया है। साथ ही श्रद्धालुओं को देर शाम में श्रीकांत मणि द्वारा भागवत कथा का रसपान भी कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।