Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शादी समारोह के लिए प्रशासन से जरूर ले लें ये अनुमति, आचार संहिता का नियम टूटा तो...

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 04:10 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र के महापर्व की तिथि की घोषणा के बाद से जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। सिवान और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में छठवें चरण के तहत 25 मई को मतदान संपन्न होगा। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गई है। आयोग द्वारा जारी फरमानों को धरातल पर उतारने की कवायद भी शुरू हो गई है।

    Hero Image
    शादी समारोह के लिए प्रशासन से जरूर लें अनुमति। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिवान। इलेक्शन कमीशन ने लोकतंत्र के महापर्व के तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनावी महासमर के एलान के बाद सिवान में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सिवान और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में छठवें चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन द्वारा आयोग द्वारा जारी निर्देशों को धरातल पर उतारने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।

    खरमास के बाद फिर से शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में शादी समारोह पर भी आदर्श आचार संहिता का साया पड़ गया है। जिस प्रकार सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए किसी भी गतिविधियों, सभाओं व जुलूस से लेकर वाहन तक की पूर्व में ही अनुमति लेनी पड़ती है।

    ठीक वैसे ही अब शादी समारोह के लिए भी सिंगल विंडो सिस्टम से गुजरते हुए इसकी पूर्व में ही अनुमति लेनी होगी। यहीं नहीं बैंड-बाजा व बाराती के लिए भी पूर्व में ही सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए अनुमति लिया जाना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं करने पर परेशानी बढ़ सकती है। वहीं सारे साज-बाज सहित डीजे को भी जब्त किया जा सकता है।

    लोकसभा चुनाव को ले पदाधिकारियों ने चलाया वाहन जांच अभियान

    लोकसभा चुनाव की तिथि जारी होते ही प्रशासन सख्त हो गया है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बुधवार को भी एसडीपीओ के नेतृत्व में शहर में अभियान चलाकर वाहनों की कड़ाई से जांच की गई। इस दौरान, हेलमेट और वाहनों की कागजात की जांच की गई।

    एसडीपीओ ने कहा कि वाहन जांच प्रतिदिन की जाएगी। वाहन का कागजात नहीं होने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।

    होली व लोकसभा चुनाव को ले थाना सीमा पर पुलिस की चौकसी बढ़ी

    होली और लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने सीमा पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी है।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग 331 पर सारण के सहाजितपुर थाना सीमा पर पिंडरा गांव के समीप एसआइ विनोद कुमार को, एनएच 227 ए पर मशरख थाना क्षेत्र के सीमा पर हसनपुरा में एसआइ भगवान तिवारी को दलबल के साथ तैनात किया गया है, जबकि मलमलिया चौक पर पीआरएसआइ नागेंद्र मिश्र को तैनात किया गया है।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी जगह वाहनों की जांच नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस वैसे लोगों को चिह्नित करने का काम कर रही हैस जो चुनाव में अशांति फैलाने का काम करते हैं।

    वैसे लोगो की सूची जिला प्रशासन को सुपुर्द कर दी जाएगी। जिनके विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सक्रियता से लोगों में अभी से ही हड़कंप है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: दिल्ली का पंखा बदलेगा बिहार की चुनावी हवा, वादे भूल गए तो लिखी बातें रहेंगी याद

    Pashupati Paras को लेकर ये क्या बोल गए RJD के MLC, तेजस्वी और लालू भी पकड़ लेंगे माथा; सियासी पारा हाई!