ब्लैक स्कॉर्पियो में बुलाया और मार दी गोली...फिर इलाज कराकर घर भी पहुंचाया, BJP नेता के साथ बिहार में वारदात
Bihar Crime News सिवान में जमीन विवाद को लेकर भाजपा जिला महामंत्री को गोली मार दी गई। जीवन यादव नाम के व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सिवान। सिवान में एक बड़ी घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा में एक प्लॉट को हड़पने की नियत से भूमि मालिक के भाई सह भाजपा जिला महामंत्री विक्की पटवा को शनिवार की रात घर पर बुलाकर गोली मार दी गई।
इस मामले में जीवन यादव नाम के एक व्यक्ति को मुख्य आरोपी बनाया गया है। कहा गया है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
घायल युवक विक्की नगर थाना क्षेत्र के मौलेश्वरी चौक के पास रहते हैं। वह दिलीप पटवा के पुत्र हैं। विक्की को एक गोली पैर में लगी है।
इस घटना के बाद आनन फानन में पुलिस से बचने के लिए सभी आरोपियों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गोली निकाल दी गई है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बदमाशों ने रात भर अपनी देखरेख में युवक को अस्पताल में ही रखा। रविवार की सुबह आरोपियों ने उन्हें घर भी पहुंचाया, इसके बाद फरार हो गए।
अस्पताल में भाजपा नेता का हुआ इलाज। फ़ोटो- जागरण
फिर अस्पताल लेकर पहुंचे स्वजन
- हालांकि दर्द होने पर घायल युवक के स्वजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
- सूचना पर सदर एसडीपीओ व नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
- घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि इमानुएल मोड़ के पास उन्होंने भाई चिक टोली निवासी मुन्ना पटवा के साथ मिलकर एक जमीन पर प्लॉटिंग की है।
- उस जमीन को हड़पने के लिए जीवन यादव बार बार उनपर दवाब बना रहा था। शनिवार की शाम करीब पांच बजे मुन्ना पटवा को जीवन यादव ने फोन कर गाली गलौज की। इसके साथ उसने पूरा परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दे डाली।
- इसकी शिकायत शाम में ही नगर थाना में किया गया। इसके बाद आरोपी ने फिर कॉल किया। जिसे विक्की ने रिसीव किया और कारण पूछा तो आरोपी फिर गाली गलौज करने लगा।
बदमाशों ने युवक को बुलाया
फोन नहीं काटने की बात कह कर आरोपी ने नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक पर घायल को बुलाया। वहां पहुंचने पर देखा गया कि ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो खड़ी है। उसी गाड़ी में बैठने के लिए बोला गया।
कंधवारा स्थित परिसर में पहले से ही पप्पू यादव और जीतेंद्र यादव नाम के दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। बैठने के बाद उसी प्लॉट की बातचीत हो रही थी।
इस दौरान विक्की ने प्लॉट देने से इनकार कर दिया। इसपर जीवन यादव ने अवैध पिस्टल से पैर में गोली मार दी।
यह भी पढ़ें-
PM Awas Yojana: अब इन किसानों को नहीं मिलेगा आवास योजना का लाभ, आवेदन के लिए तय हुए दस तरह के नियम
अब इन किसानों को नहीं मिलेगा आवास योजना का लाभ, आवेदन के लिए तय हुए दस तरह के नियम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।