Bihar: पैसेंजर ट्रेनों में भी दिखेगा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, यात्रियों को अलर्ट और सुरक्षा संबंधी जानकारी मिलेगी
Bihar News जल्द ही पैसेंजर ट्रेनों के यात्री भी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों की तरह सफर का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। पैसेंजर ट्रेनों की बोगी में बैठे-बैठे यात्री यह जान सकेंगे कि पीछे कौन सा स्टेशन छूटा है ट्रेन अभी कहां से गुजर रही है और आगे कौन सा स्टेशन आने वाला है। रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों की बोगियों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाना है।
जागरण संवाददाता, सिवान। जल्द ही पैसेंजर ट्रेनों के यात्री भी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों की तरह सफर का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। पैसेंजर ट्रेनों की बोगी में बैठे-बैठे यात्री यह जान सकेंगे कि पीछे कौन सा स्टेशन छूटा है, ट्रेन अभी कहां से गुजर रही है और आगे कौन सा स्टेशन आने वाला है।
रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों की बोगियों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाना है। गंतव्य स्टेशन पर उतरने के लिए उन्हें कई किमी पहले सीट से उठ कर गेट पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेन के रनिंग स्टेटस के अलावा शरारती तत्वों से बचाव को लेकर अलर्ट और सुरक्षा संबंधी अन्य जानकारी दी जाएगी।
ट्रेन के बोगी में ही जानकारी दिखने से यात्री निश्चित रहेंगे। गंतव्य स्टेशन नजदीक आने पर यात्रियों को उतरने को लेकर आपाधापी नहीं रहेगी। फिलहाल हमसफर सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा मिल रही है।
कहते हैं अधिकारी
जल्द ही अन्य एक्सप्रेस की तरह पैसेंजर ट्रेनों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। - अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी
यह भी पढ़ें - KK Pathak: बिहार के इस जिले में 30 हजार से ज्यादा बच्चों के स्कूल से नाम कटे, स्कॉलरशिप समेत ये लाभ भी होंगे बंद
गुठनी में दुबारा नहीं बटा गेहू बीज, किसानों में बेचैनी
गुठनी (सिवान)। गुठनी प्रखंड में गेहू का बीज बितरण नहीं होने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ बिहार सरकार द्वारा लगातार किसानों के बीच गेहू के बीज का वितरण किया जा रहा हैं, लेकिन गुठनी में बीज वितरण नहीं होने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।
वहीं प्राइवेट दूकानदार द्वारा गेहूँ के बीज मनमानी दामों पर बेचा जा रहा है। उन्नतगेहूँ के बीज 2967 बाजार में 1500 से 1600 रुपये प्रति बोरी (40 किलो) बिकता है। वहीं करुण वंदन पीबीडब्लू 187 बीज 1800 रुपये प्रति बोरे बिक रहा है।
हालांकि सरकारी दर पर कृषि विभाग द्वारा सभी बीज 900 रुपये प्रति बोरी बांटा गया किसानों की संख्या के अनुपात में बीज बहुत कम मात्रा में मिला, जिसके कारण किसान बहुत परेशान हैं। गुठनी प्रखंड में गेहूँ की बुवाई अभी बहुत कम लोगों की शुरू हुई हैं।
इस सम्बंध में जिला कृषि पदाधिकारी आलोक वर्मा ने बताया की पुरे जिले में खाद बीज पर्याप्त मात्र में उपलब्ध हैं। वहीं गुठनी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी नें बताया की अभी गुठनी में नहीं आया है।
यह भी पढ़ें - Bihar News : बिहार में बदलेगा सियासी हवा का रुख? विशेष राज्य के दर्जे की मांग पकड़ेगी रफ्तार, जदयू नेता जिलों में घूमेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।