Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सिवान में AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या, लड़ चुके थे विधानसभा चुनाव; घटना के बाद इलाके में सनसनी

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 24 Dec 2023 08:43 AM (IST)

    बिहार के सिवान जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि करीब 08.30 बजे हथियारों से लैस बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे तथा अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार में सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी।

    शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे यह घटना तब हुई जब वे कुतुब छपरा मोड़ के समीप स्थित फास्ट फूड की दुकान पर बैठे थे। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में सिवान सदर अस्पताल ले जाने पर उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, स्वजन उन्हें एक स्थानीय चिकित्सक के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने तीन राउंड गोलीबारी की। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

    घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाश

    परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार की रात आरिफ जमाल अपनी फास्ट फूड की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान करीब 08.30 बजे हथियारों से लैस बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे तथा अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

    हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में स्वजन से जानकारी ली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

    विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे जमाल

    बताया जा रहा है कि आरिफ जमाल विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे। उन्होंने वर्ष 2015 में नेशनल जनता पार्टी के टिकट पर रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमाया था। इसमें उनकी हार हो गई थी।

    इसके बाद वर्ष 2021 में उन्होंने जिला परिषद का चुनाव हुसैनगंज से लड़ा था। उनके पिता कुतुबुद्दीन अहमद बड़रम पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। आरिफ पहले पिता के साथ कोलकाता में निजी नौकरी करते थे।

    यह भी पढ़ें-

    बाढ़ स्टेशन पर बोगी में चढ़ने के दौरान दो बच्चों संग नीचे गिरी महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन

    सावधान! मुनाफा कमाने का झांसा देकर हो रही ठगी, वीडियो लाइक कर पैसा बनाने के चक्कर में गंवा दिए 62 लाख; जानें पूरा मामला