Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बाढ़ स्टेशन पर बोगी में चढ़ने के दौरान दो बच्चों संग नीचे गिरी महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 06:49 AM (IST)

    पटरी व प्लेटफार्म के बीच दोनों बच्चों को सीने से लगाकर महिला पड़ी रही और ट्रेन ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने के बाद रेल पुलिस ने महिला को दोनों बच्चों के साथ रेल थाना पहुंचाया। फिर अस्पताल ले जाया गया। घटना पटना के बाढ़ स्टेशन की है। विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान दिल दहला देने वाला ये हादसा हुआ।

    Hero Image
    दो बच्चों संग नीचे गिरी महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, बाढ़ (पटना)। पटना के बाढ़ स्टेशन पर शनिवार शाम विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ट्रेन की बोगी में चढ़ने के दौरान महिला दो बच्चों सहित नीचे गिर गई। पति ऊपर मदद के लिए गुहार लगाता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार घटना बेगूसराय के रहने वाले रवि कुमार, उनकी पत्नी व बच्चों के साथ हुई, उस समय यह परिवार दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाढ़ स्टेशन पहुंचने पर भारी भीड़ के बीच रवि कुमार सामान के साथ किसी तरह अपनी बोगी में चढ़ गए, इसी दौरान बोगी में चढ़ने की कोशिश में पत्नी और दोनों बच्चे ट्रेन से नीचे गिर गए।

    अस्पताल लाया गया

    इसके बाद अफरातफरी मच गई। तब तक ट्रेन खुल चुकी थी। पति रवि सामान छोड़कर चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूदकर मदद की गुहार लगाने लगे। इस बीच पटरी व प्लेटफार्म के बीच दोनों बच्चों को सीने से लगाकर महिला पड़ी रही और ट्रेन ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने के बाद रेल पुलिस ने महिला को दोनों बच्चों के साथ रेल थाना पहुंचाया। फिर अस्पताल ले जाया गया।

    यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे की निंदा की, जयशंकर बोले- अलगाववादी ताकतों को न मिलें जगह