Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की तारीख आई सामने, विभाग ने जारी किया दिशानिर्देश

    By Anshuman KumarEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 05:38 PM (IST)

    Siwan News छात्रों के योग्यता की जांच व बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पूर्व की तैयारी की स्थिति का आकलन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2024 के लिए सेंटअप परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। छात्र दिशानिर्देश अवश्य पढ़ लें।

    Hero Image
    मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की तारीख आई सामने

    जागरण संवाददाता, सिवान। छात्रों के योग्यता की जांच व बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पूर्व की तैयारी की स्थिति का आकलन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2024 के लिए सेंटअप परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू

    जिला शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जिले के सभी हाई स्कूलों में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा 27 नवंबर तक दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर 15 मिनट तक आयोजित होगी। सेंटअप परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी।

    सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं हाेने या फेल परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा से हो जाएंगे वंचित  

    विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले सेंटअप परीक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है। बोर्ड ने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि इस परीक्षा में वहीं छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिनकी विद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत होगी। सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होता है या फेल कर जाता है तो उन्हें वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए आनलाइन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

    जानें शेड्यूल

    जानकारी के अनुसार 23 को पहली पाली में मातृभाषा व दूसरी पाली में द्वितीय मातृभाषा विषय की परीक्षा ली जाएगी। 24 को पहली पाली में विज्ञान व संगीत तथा दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान, 25 को प्रथम पाली में गणित व गृह विज्ञान तथा द्वितीय पाली में अंग्रेजी सामान्य तथा 27 नवंबर को अंतिम दिन पहली पाली में ऐच्छिक विषय व दूसरी पाली में भी ऐच्छिक विषय (व्यवसायिक ट्रेड) विषय की परीक्षा ली जाएगी।