Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan: क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद बवाल, लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला; SI और सिपाही घायल

    By Tarun KumarEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 11:34 AM (IST)

    Bihar Crime सिवान के निजी क्लीनिक में महिला की मौत के बाद पुलिस बयान ले रही थी तभी शरारती तत्वों ने टीम पर हमला कर दिया। हमले में घायल पुलिसकर्मियों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bihar Crime: सिवान में पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला

    सिवान, जागरण संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में बुधवार की देर रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों से बयान लेने पहुंची नगर थाना पुलिस पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले में घायल पुलिसकर्मी नगर थाना के एसआई शैलेंद्र सिंह और सिपाही महानंद यादव घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आधा दर्जन शरारती तत्वों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

    जानकारी के अनुसार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव की रहने वाली राजमणी देवी की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। डॉक्टर ने अपनी सुरक्षा के लिए नगर थाना पुलिस को बुलाया।

    बयान लेने के दौरान हमला

    मौके पर नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम मृत महिला के परिजनों से फर्द बयान ले रहे थे, तभी क्लीनिक के मकान मालिक से किसी बात को लेकर पुलिस की नोकझोंक हो गई। इसके बाद मकान मालिक के सहयोगियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। इससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि एक निजी क्लीनिक में एक महिला की मौत हुई थी। हंगामा की सूचना पर गश्त दल को भेजा गया था। मामला शांत नहीं होने पर मैं खुद वहां पर पहुंचा। तभी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

    छह से अधिक हिरासत में

    इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। छह से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।