Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak: इन कोचिंग संस्थानों पर होगा एक्शन, तैयारी में केके पाठक का विभाग; बस इस बात का इंतजार

    KK Pathak बिहार के सिवान में बिना रजिस्ट्रेशन वाले कोचिंग संस्थानों पर अब शिक्षा विभाग कार्रवाई की तैयारी में है। बिना रजिस्ट्रेशन वाले कोचिंग संस्थानों की सूची तैयार किया जा रहा है। पूरे जिले में करीब तीन सौ से अधिक कोचिंग सेंटर संचालित किए जाते हैं। ये कोचिंग सेंटर कहीं एक कमरे में संचालित हैं तो कहीं दो कमरे में।

    By Anshuman Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 25 Mar 2024 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    KK Pathak: इन कोचिंग संस्थानों पर होगा एक्शन, तैयारी में केके पाठक का विभाग (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार के सिवान में जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न गलियों-मोहल्लों में नियमों की अनदेखी कर बिना निबंधन के कोचिंग संस्थान संचालित संचालकों पर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई को लेकर योजना बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस माह के अंत में वैसे कोचिंग सेंटरों को चिह्नित करने का कार्य किया जाएगा। ऐसे संस्थानों पर नकेल कसने में भी अब तक प्रशासन फेल साबित होता रहा है।

    बता दें कि प्रारंभ में बिहार कोचिंग संस्थान नियंत्रण एवं विनियमन अधिनियम के मुताबिक तीन वर्ष के लिए कोचिंग संस्थानों का निबंधन किया जाता है। निबंधन के लिए कोचिंग संस्थानों केा पांच हजार निबंधन शुल्क देना होता है। वहीं तीन वर्ष की अवधि पूर्ण होने के बाद निबंधन के नवीकरण के लिए तीन हजार शुल्क देना होता है।

    तीन सौ से अधिक कोचिंग सेंटर चल रहे

    गौरतलब हो कि वर्तमान समय में पूरे जिले में करीब तीन सौ से अधिक कोचिंग सेंटर संचालित किए जाते हैं। ये कोचिंग सेंटर कहीं एक कमरे में संचालित हैं तो कहीं दो कमरे में। कोचिंग के नाम पर छात्रों से प्रति वर्ष मोटी फीस की वसूली भी की जाती है, लेकिन अधिकांश कोचिंग सेंटर में मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

    ऐसे में बिना निबंधन कराए संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध बिहार सरकार द्वारा जारी कोचिंग संस्थान अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी। अधिनियम के तहत कोचिंग संस्थानों को अपने यहां अग्निशमन की व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल, पर्याप्त प्रकाशीय व्यवस्था और समुचित संसाधन व्यवस्था करनी है।

    कहते हैं जिम्मेदार

    जिन कोचिंग संचालकों ने संस्थान का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको चिह्नित कर सूची तैयार की जा रही है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस दौरान जुर्माना भी वसूला जाएगा। राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान

    ये भी पढ़ें- 

    केके पाठक Vs राजेंद्र आर्लेकर: शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच पिस रहे विश्वविद्यालय, इनके वेतन पर लग गई रोक

    KK Pathak के आदेश को छात्रों ने हवा में उड़ाया, शिष्यों की राह ताकते रहे गुरु जी; स्कूलों में छाया रहा सन्नाटा