Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान के आंदर व पचरुखी में बने 25 नए मुखिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Oct 2021 10:45 PM (IST)

    जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण से लगातार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा रहा है। मंगलवार की देर शाम तक पांचवें चरण के तहत आंदर और पचरुखी प्रखंड में हुई मतदान की मतगणना की गई। यहां दोनों प्रखंडों में बदलाव की बयार देखने को मिली। आंदर में जहां नौ पंचायतों में नए चेहरे ने मुखिया पद पर कब्जा जमा लिया वहीं पचरुखी में 17 पंचायतों में 16 पर नए मुखिया गांव की सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    Hero Image
    सिवान के आंदर व पचरुखी में बने 25 नए मुखिया

    सिवान : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण से लगातार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा रहा है। मंगलवार की देर शाम तक पांचवें चरण के तहत आंदर और पचरुखी प्रखंड में हुई मतदान की मतगणना की गई। यहां दोनों प्रखंडों में बदलाव की बयार देखने को मिली। आंदर में जहां नौ पंचायतों में नए चेहरे ने मुखिया पद पर कब्जा जमा लिया वहीं पचरुखी में 17 पंचायतों में 16 पर नए मुखिया गांव की सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलाव की इस बयार में अब तक जिले के विभिन्न पंचायतों में कई वर्षों से काबिज मुखिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं गांव की जनता ने पुराने चेहरों पर विश्वास ना जमाते हुए विकास को प्राथमिकता देकर नए चेहरों को अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। बदलाव की इस बयार को देख शेष प्रखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी दंगल में मौजूद विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के चेहरे पर सिकन देखने को मिल रही है। वहीं पूर्व से मुखिया या अन्य पदों पर काबिज नेतागण वोटों के समीकरण को लेकर क्षेत्र में मेहनत करते हुए देखे जा रहे हैं।

    बता दें कि आंदर प्रखंड में दो जिला परिषद, 10 मुखिया, 10 सरपंच, 13 बीडीसी, 132 वार्ड सदस्य तथा 132 पंच सदस्य का पद है। इसके लिए 757 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें जिला परिषद पद के लिए 19, मुखिया पद के लिए 64, सरपंच पद के लिए 43, वार्ड सदस्य पद के लिए 426, पंच पद के लिए 128 एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 77 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। वहीं पचरुखी प्रखंड में तीन जिला परिषद क्रमश: 21, 22 व 23 पर चुनाव हुआ था। इसके लिए मैदान में कुल 33 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 17 मुखिया पद के लिए 131, 17 सरपंच पद के लिए 94, 25 बीडीसी पद के लिए 94, 243 वार्ड सदस्य के लिए 771 तथा 243 पंच पद के लिए 373 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।