CM नीतीश के कार्यक्रम में आत्मदाह का प्रयास, भाई के हत्यारोपी JDU नेता पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज था युवक
Bihar News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। सीएम समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे तभी बाहर भीड़ में शामिल युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल खुद को आग लगाने का प्रयास किया।

डुमरा, संवाद सूत्र: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। सीएम समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे, तभी बाहर भीड़ में शामिल युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल खुद को आग लगाने का प्रयास किया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को ऐसा करने से रोक लिया और उसे अपनी हिरासत में ले लिया।
घटना को लेकर जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि हमारी टीम भी वहां मुस्तैद थी, आग लगने की नौबत नहीं आई। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार व डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा तुरंत दौड़े और उसको आत्मदाह करने की कोशिश से बचा लिया।
कई पुलिस पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की पहचान भवदेपुर बाजार निवासी स्व.आलमगीर के पुत्र अलक़ाफ आलम के रूप में की गई है। युवक ने बताया कि फरवरी 2021 में उसके भाई की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी, एसपी से कई बार मुलाकात भी हुई, लेकिन अभी तक हत्यारा पकड़ा नहीं गया है। इससे व्यथित होकर उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया।
कांटा चौक पर मिला था युवक के भाई का शव
आफताब ने जदयू के एक नेता पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज कराया था। मामला 2021 का है। जदयू नेता शादाब अहमद खान पर आफताब के भाई जाहिद हुसैन की हत्या का आरोप है। दो अक्टूबर, 2021 को रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी जाहिद हुसैन का शव नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक पर एनएच-22 के किनारे मिला था। इसको लेकर नगर थाने में शादाब अहमद पर मामला दर्ज करवाया गया था। इसी को लेकर जाहिद के भाई आफताब आलम ने शुक्रवार को समाहरणालय के परिचर्चा भवन के समीप आत्मदाह की कोशिश की। वह फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।