Bihar News: सीतामढ़ी में फाइलेरिया व एल्बेंडाजोल की दवा खाने से 2 स्कूलों के दो दर्जन बच्चे बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज
बिहार के सीतामढ़ी में फाइलेरिया पर नियंत्रण के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत विद्यालयों में बच्चों को फाइलेरिया एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने पर डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय जवाबीपुर तथा प्राथमिक विद्यालय तलखापुर के दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। बच्चों में पेट दर्द सिर दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर उन्हें एंबुलेंस से डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया।

जागरण टीम, सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में फाइलेरिया पर नियंत्रण के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत विद्यालयों में बच्चों को फाइलेरिया एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने पर डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय जवाबीपुर तथा प्राथमिक विद्यालय तलखापुर के दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए।
बच्चों में पेट दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर उन्हें एंबुलेंस से डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज किया जा रह है।
जिला पदाधिकारी डॉ. आरके यादव भी डुमरा पीएचसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह दवा पूर्णत: सुरक्षित है। जो बच्चे खाली पेट रहे होंगे, उनमें इस तरह की शिकायत हुई होगी।

अस्पताल में इलाज कराने आए बीमार बच्चे। (जागरण फोटो)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।