बिहार के इस जिले में 15 करोड़ की लागत से बनेंगे दो उच्च स्तरीय पुल, विधायक ने किया शिलान्यास
विधायक दिलीप राय ने सितामढ़ी के पुपरी प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत 15 करोड़ की लागत से दो पुलों का शिलान्यास किया। ये पुल हरदिया और रामनगर बेदौल पंचायत में अधवारा नदी पर बनेंगे। विधायक ने कहा कि पुल बनने से लोगों की परेशानी दूर होगी और बिहार का विकास होगा। ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया।

संवाद सहयोगी, पुपरी। विधायक दिलीप राय ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत करीब 15 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुलों का शिलान्यास रविवार को किया।
चिरप्रतीक्षित यह पुल का निर्माण पुपरी प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत अधवारा नदी के रामपुर विजय राय टोल घाट व रामनगर बेदौल पंचायत के परसौनी गांव स्थित नदी घाट पर किया जाएगा।
विधायक ने सबसे पहले रामपुर विजय राय टोल घाट पर निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अपने करीब पौने पांच साल के कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर सड़क, पुल, पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में कई सारे विकास कार्यों को पूरा किया है।
इनमें विधानसभा चुनाव के दौरान हरदिया पंचायत के इस रामपुर घाट व रामनगर बेदौल पंचायत के परसौनी घाट पर पुल निर्माण का जनता से जो वादा किया था, उसको आज पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि पुल नहीं रहने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब जल्द ही संवेदक द्वारा पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा बिहार
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के मामले में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। पुल निर्माण के लिए शिलान्यास होने पर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई।
विजय राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। बाद में विधायक व अन्य अतिथियों को पाग व शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रमुख मो. मुर्तुजा ने की।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया राजन कुमार, विजय कुमार यादव, अजित कुमार, किसलय कुमार चिंटू, रामजन्म ठाकुर, पूर्व मुखिया रामा शंकर साह, प्रभात कुमार चंदन, सुशील यदुवंशी, पप्पू मल्लिक, जीवनेश्वर यादव, सुरेश महतो, सरोज पासवान समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।