Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में चाचा और भतीजी को अपराधियों ने मारी गोली, 8 वर्षीय किशोरी की मौत
Bihar Crime सीतामढ़ी जिले में एक दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी 8 वर्षीय भतीजी की मौत हो गई। यह घटना बेला ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर बाजार पर अपने दुकान में सोए व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।
वहीं, बगल में सोई आठ वर्षीय भतीजी की गोली लगने से मौत हो गई। जख्मी की पहचान बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी संतोष साह उर्फ बेचन के रूप में की गई है।
वहीं, मृतका साक्षी कुमारी संतोष के भाई जयप्रकाश साह की बेटी बताई गई है। संतोष का श्रीरामपुर बाजार में बिजली के सामान व हार्डवेयर का दुकान है। वह ठेकेदारी का भी कार्य करता है।
जख्मी चाचा ने क्या कहा?
जख्मी संतोष ने बताया कि रात को खाना खाकर घर से दुकान पर आकर सो गया था। बाद में उसकी पत्नी और भतीजी भी आ गई थी। दुकान के बाहर चारपाई पर वह अपनी भतीजी के साथ सोया था।
उसने आरोप लगाते हुए कहा कि रात लगभग 12 बजे उसके गांव का ही दीपक कुमार तीन अज्ञात के साथ आकर हथियार के बल पर गले से तीन भर का आठ हनुमानी लॉकेट वाली चेन निकाल ली।
संतोष ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान बदमाशों ने हत्या की नीयत से उसके मुंह पर गोली मार दी। इसके बाद तीन और गोली मारीं। इनमें से एक गोली भतीजी को भी लगी ,जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
निजी अस्पताल में कराया भर्ती
सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने पीड़ित संतोष को इलाज के लिए रिंग बांध स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। वहीं, मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के पीछे का कारण बताने से जख्मी ने परहेज किया है। पुलिस को मौके से कई खोखे बरामद हुए हैं। घटना के बाबत पूछे जाने पर बेला थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है। अभी वारदात का कारण का पता नहीं चल पाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।