Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 'विधायक रीतलाल यादव के भाई ने कराई कार पर फायरिंग', Patna AIIMS के CCO शिकायत लेकर पहुंचे थाने

    Bihar Politics दानापुर विधायक रीतलाल यादव के भाई पर आरोप लग रहा है कि उसने पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की कार पर फायरिंग करा दी। इस फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पटना एम्स से सीसीओ सीधे थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हर स्तर से छानबीन की जा रही है।

    By Prashant Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 23 Aug 2024 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    विधायक रीतलाल यादव के भाई पर गुंडागर्दी का आरोप (फेसबुक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। Ritlal Yadav: खगौल थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड के समीप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ पर गुरुवार को जानलेवा हमला किया गया, जिसमें दानापुर विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव का नाम सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताबड़तोड़ फायरिंग से प्रेमनाथ की कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही दानापुर एएसपी दीक्षा दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं और छानबीन में जुट गईं। शीशा में फंसी गोली का अग्र भाग भी बरामद हुआ। सिटी एसपी (पश्चिमी) अभिनव धीमान ने बताया कि प्रेमनाथ ने हमला कराने के पीछे विधायक के भाई का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है। हमलावर अपाचे बाइक से तीन की संख्या में आए थे। उनकी पहचान की जा रही है।

    कार्यालय जाने के दौरान हुआ हमला

    एसपी ने बताया कि गुरुवार की सुबह प्रेमनाथ कार से चालक और अंगरक्षक के साथ कार्यालय जा रहे थे। एम्स एलिवेटेड रोड के समीप उनकी कार पर फायरिंग की गई थी। हालांकि, हमले में तीनों बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि प्रेमनाथ बरेली की सिक्योरिटी सर्विसेज सोल्यूशन कंपनी की ओर से एम्स, पटना में प्रतिनियुक्त हैं। इसी कंपनी के गार्ड अस्पताल की सुरक्षा करते हैं।

    बुरा परिणाम भुगतने की दी गई थी धमकी

    एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। चार दिन पहले प्रेमनाथ को एक कॉल आया था, जिसमें सामने वाले ने अपना परिचय दानापुर विधायक के भाई पिंकू यादव के रूप में दिया।

    पिंकू ने प्रेमनाथ से कहा कि एम्स में गार्ड की जो नई बहाली होने वाली है, उसमें उसके लोगों को नियुक्त किया जाए। प्रेमनाथ ने बताया कि भर्ती लेना उनके हाथ में नहीं है। बावजूद इसके पिंकू उन पर दबाव बनाता रहा और आखिर में उसने बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। ऐसे में उन्हें संदेह है कि हमले में पिंकू यादव का ही हाथ है।

    Bihar News: बिहार में तीन बच्चों की मां को फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर युवक की सच्चाई जान उड़े होश

    Bharat Bandh in Bihar : पटना में सिपाही ने एसडीओ पर ही चला दी लाठी, भीड़ में हो गई बड़ी चूक; VIDEO