Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sursand vidhan sabha Seat 2025: आवागमन में सुविधा, सिंचाई व स्वास्थ्य व्यवस्था की उपेक्षा

    Sursand Assembly Seat 2025 विभिन्न प्रखंडों में पुल-पुलिया बनने के साथ हरदिया के रामपुर व रामनगर के परसौनी में उच्च स्तरीय पुल की स्वीकृति मिल गई है। इससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। अनुमंडलीय अस्पताल शुरू नहीं होने से लोगों को इलाज कराने में परेशानी होती है। कई गांवों में नल-जल योजना का बुरा हाल है।

    By rakesh kumar srivastava Edited By: Ajit kumar Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    नवनिर्मित आइटीआइ भवन  पुपरी और विधायक दिलीप कुमार राय।

     राकेश श्रीवास्तव, सीतामढ़ी। Bihar Vidhan sabha Chunav 2025 / Sursand vidhan sabha Seat 2025 / Sursand Assembly Seat 2025: सुरसंड विधानसभा क्षेत्र उत्तर में नेपाल सीमा से सटा है। दो दशक पूर्व परिसीमन के बाद पुपरी विधानसभा समाप्त होने के बाद पुपरी, चोरौत और सुरसंड मिलाकर यह विधानसभा अस्तित्व में आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब से यहां की राजनीति खेती-किसानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया और आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की दिशा में घूमती रही है। नए परिसीमन के तहत 2010 में जदयू के शाहिद अली खान यहां से विधायक बने थे। वर्ष 2015 में राजद से सैयद अबू दौजाना ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

    रातो नदी पर पुल निर्माण नहीं , डायवर्सन  के  सहारे होता है आवागमन। जागरण 

    वर्तमान में इस सीट से जदयू के दिलीप कुमार राय विधायक हैं। पहली बार विधायक बने दिलीप राय के विकास कार्यों पर नजर डालें तो सड़क, शिक्षा, पुल-पुलिया समेत अन्य क्षेत्र में कई काम हुए हैं। इसके बावजूद कई समस्याएं अब भी बरकरार हैं।

    नवनिर्मित चोरौत-पुपरी पथ। जागरण

    सुरसंड में नल-जल योजना के लाभ से अधिकतर गांव वंचित रहे। किसान बाहुल्य क्षेत्र में खेती-किसानी के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनी। किसानों को पटवन के लिए आसमान की टकटकी लगानी पड़ती है। हर खेत तक सिंचाई की योजना पूरी नहीं हुई। स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल सका। अनुमंडलीय अस्पताल चालू नहीं हो सका।

    समस्याएं जिनका नहीं हो सका निदान

    • पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में पावर ग्रिड का निर्माण नहीं हो सका। ब्रेकडाउन से नहीं मिली मुक्ति।
    • रोजगार के लिए औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए ठोस प्रयास नहीं हुआ।
    • अनुमंडल मुख्यालय में बाइपास सड़क का निर्माण नहीं।
    • सिंचाई के लिए सरकारी नलकूप बेकार। निजी बोरिंग पर किसान निर्भर।
    • नदी व नहर को जीवंत करने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ।
    • ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण व जलनिकासी के लिए नहीं उठाए गए ठोस कदम।

    विकास के हुए काम

    • पुपरी-चोरौत सड़क को आरडब्लूडी से पीडब्लूडी में परिवर्तित करा नए सिरे से निर्माण।
    • विभिन्न प्रखंडों में पुल-पुलिया का निर्माण। हरदिया के रामपुर व रामनगर के परसौनी में उच्च स्तरीय पुल की स्वीकृति।
    • कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण।
    • पुपरी स्थित एलएम हाईस्कूल से लेकर अन्य स्कूलों में भवन व सामुदायिक भवन का निर्माण।
    • चोरौत में थाना भवन व प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति।
    • कस्तूरबा गांधी विद्यालय की स्वीकृति।
    • शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में कई सारी पुरानी व नई सडकों का निर्माण व स्वीकृति।

    विधानसभा : एक नजर में

    कुल मतदाता 3,39,224
    पुरुष 1,78,738
    महिला 1,60,447
    थर्ड जेंडर 09

    लोग बोले

    विकास के कई काम हुए हैं। सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। यहां के विधायक भी कई सारे विकास के काम किए हैं। भंटाबाड़ी-परिगामा पंचायत के रातो नदी पर पुल बन जाना चाहिए था, लेकिन तीन साल पहले शुरू हुआ कार्य लटक गया।

    राम स्वार्थ राउत, वर्मा गांव निवासी, चोरौत

    यहां बहुत सारी समस्याएं हैं, जिन पर कार्य नहीं हुआ। अंचल कार्यालय से लेकर राजस्व कर्मचारी तक बिना पैसे के कोई काम नहीं करते। दाखिल-खारिज के नाम पर धड़ल्ले से उगाही हो रही है। गरीब जनता परेशान है, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

    जयप्रकाश मल्होत्रा, सुरसंड नगर पंचायत वार्ड सात

    केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार रहने का लाभ क्षेत्र में दिख रहा है। सड़कें अच्छी बन रही हैं। क्षेत्र में काम हुआ है। पुपरी में ब्रेकडाउन बड़ी समस्या है। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए यहां पावर ग्रिड का बनना सबसे अधिक जरूरी है।

    योगेंद्र झा, विक्रमपुर गांव निवासी

    सरकार की कई सारी योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं। अभी बहुत सारे कार्य बाकी हैं। किसानों के लिए न तो बाजार की व्यवस्था है और न ही बाढ़ व सुखाड़ से निजात। भ्रष्टाचार के चलते गरीबों का काम नहीं होता। लूट-खसोट का बोलबाला है।

    हरिनारायण चौधरी, मिरदी गांव, भिट्ठाधर्मपुर पंचायत

    क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे चला गया

    भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रखंड, अंचल से लेकर हर सरकारी संस्थान में बिना रिश्वत के काम नहीं हो रहा। एक अदद डिग्री कालेज आकार नहीं ले सका। अनुमंडलीय अस्पताल चालू नहीं हुआ। पुपरी में एक पावर ग्रिड नहीं बन सका, जिस कारण ब्रेकडाउन से जनता परेशान है। रोजी-रोजगार के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है। कई सारी योजनाएं हैं जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

    सैयद अबू दोजाना, प्रतिद्वंद्वी, पूर्व विधायक

    विकास के कई कार्य हुए

    सड़क से लेकर बिजली सहित विकास के कई कार्य हुए हैं। सुरसंड में 12 पुल-पुलिया, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, भिट्ठामोड़ थाना भवन का निर्माण। इसके अलावा चोरौत प्रखंड में नई व पुरानी कुल 54 सड़कों का निर्माण व मरम्मत, वर्षों से जर्जर पुपरी-चोरौत सड़क को आरडब्लूडी से पीडब्लूडी में परिवर्तित करा निर्माण कराया। थाना भवन, नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की स्वीकृति, स्कूलों की घेराबंदी, तीन पुल की स्वीकृति, बसोतरा में अस्पताल भवन, हाईस्कूल में कस्तूरबा विद्यालय की स्वीकृति आदि शामिल है।

    दिलीप कुमार राय, विधायक