Sitamarhi News: सीतामढ़ी में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
पुनौरा थाना क्षेत्र के रामपुर परोरी पूर्वी गांव में सोमवार की सुबह युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने म ...और पढ़ें

संवाद सूत्र,जागरण, डुमरा (सीतामढ़ी)। डुमरा प्रखण्ड के रामपुर परोरी पूर्वी गांव के समीप अहले सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सड़क किनारे शव मिलने की बात जंगल मे आग की तरह फैल गई, जिसे देखने के लिए आस-पास के गांवों से भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पूनौरा थानाधयक्ष आलोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे ले लिया।
घटनास्थल पर जुटी भीड़
शुरुआत मे तो शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, तभी शव का परिजन उस रास्ते से गुजर रहे थे। भीड़ देख वह भी रुक गए तथा शव देख पहचान गए कि शव उससे बहनोई का है। शव की पहचान शिवहर जिले के पिपराढ़ी थाना के धनकौल ग्राम निवासी स्व. लक्षमण सिंह के पुत्र अभय सिंह लगभग 25 वर्ष के रूप मे की गई है।
एमपी हाई स्कूल मे नौकरी करता था मृतक
अभय अपनी मां वीणा देवी के साथ डुमरा के बड़ी बाजार में किराए के मकान मे रहता था तथा मां के साथ एमपी हाई स्कूल मे नौकरी करता था। लगभग 15 वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर नौकरी लगी थी। अभय दो भाईयों मे छोटा था, बड़ा भाई मानसिक विकृत है।
मृतक का विवाह 7 वर्ष पूर्व परसौनी थाना अंतर्गत मुशहरी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री विनीता सिंह से हुई थी। मृतक की तीन बेटियां हैं, सबसे छोटी दो वर्ष की है।
मृतक की मां ने बताया कि बीते शाम लगभग सात बजे के करीब कोई बुलाने आया था, जिसके साथ वह निकल गया तथा रात भर घर नहीं लौटा। सुबह सूचना मिली की बेटे की लाश मिली है।
सूचना प्राप्त हुई कि सुबह तकरीबन 9.30 बजे के पास परोरी पूर्वी मे सड़क के किनारे एक शव मिला है, जिसके बाद पूनौरा थाना दलबल के साथ मौके पर पहुंची है। प्रथम दृष्टया मालूम पड़ता है कि दूसरी जगह कहीं गला घोंट कर हत्या की गई है तथा शव को मौके पर फेंक दिया है। शव की शिनाख्त हो चुकी है। शव के अन्तः परीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या कैसे की गई है।
रामकृष्णा, सदर डीएसपी
बगहा: सड़क दुर्घटना में घायल नरकटियागंज के मजदूर की मौत
ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल मजदूर की पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार मलदहिया पोखरिया निवासी बेंगा बैठा का 45 पुत्र अर्जुन बैठा रामनगर में मिक्सर मशीन में मजदूरी करने आया था। मिक्सर मशीन पर बैठा था, उसी क्रम में ट्रैक्टर की ठोकर लगने के दौरान वो मशीन से नीचे गिर गया और जख्मी हो गया था।
उसे रामनगर पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
औरंगाबाद में पुलिस कस्टडी में आरोपित की मौत, परिजनों ने कहा; ' पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।