Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद में पुलिस कस्टडी में आरोपित की मौत, परिजनों ने कहा; ' पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला'

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 04:11 PM (IST)

    नबीनगर में ग्रामीण चिकित्सक की 21 फरवरी की रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नबीनगर थाना पुलिस दो भाइयों को गिरफ्तार कर थाना लाई थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस अभिरक्षा में आरोपित की मौत। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, नबीनगर(औरंगाबाद)। नबीनगर थाना पुलिस के द्वारा रोहतास के अमझोर थाना क्षेत्र के रूपहथा गांव निवासी विकास कुमार (35 वर्ष) की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित लक्ष्मीपुर गांव निवासी प्रमोद साव की सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार आरोपित और उसके भाई प्रवेश साव को गिरफ्तार कर थाना लाई थी। हत्या मामले में कड़ाई से पूछताछ की गई थी। आरोपित को हाजत में रखा गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपित की अचानक तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

    स्वजनों ने पिटाई का लगाया आरोप

    मौत के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी स्वजनों को दी। सूचना पर स्वजन जिला मुख्यालय पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश जताया। परिजनों ने कहा कि तबीयत खराब होने की जानकारी उन्हों नहीं दी गई। स्वजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस चार दिन से थाना में रखकर उसकी पिटाई की है, जिससे उसकी मौत हुई है।

    हालांकि, पुलिस पिटाई से मौत की घटना से इंकार कर रही है। सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक की हत्या मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। सोमवार सुबह एक भाई प्रमोद की अचानक तबीयत बहुत खराब हो गई।

    इलाज के लिए नबीनगर के बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत मामले की जांच की जा रही है। मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

    चिकित्सक की हत्या को लेकर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

    एसडीपीओ ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक की हत्या एक युवती से प्रेम-प्रसंग में हुई थी। पुलिस अनुसंधान में यह पता चला है कि इन दोनों ने ही हत्या कराया था। इसलिए दोनों भाई को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था।

    बता दें, ग्रामीण चिकित्सक की हत्या 21 फरवरी की रात्रि में गोली मारकर कर दी गई थी। शव 22 फरवरी की सुबह नबीनगर थाना क्षेत्र के कोइरीडीह पथ में केवला रेलवे फाटक के पास पुलिस ने बरामद किया था।

    ग्रामीण चिकित्सक करीब तीन वर्षों से गोगो गांव के मोड़ पर रामाधार सिंह के मकान में निजी क्लीनिक चलाते थे। इस गांव में इनकी पत्नी के नानी का घर है।

    यह भी पढ़ें- 

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

    Ara News: हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से बच्चे की मौत, विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण; आरा-सासाराम सड़क की जाम