Sitamarhi News: जाम से मिलेगी मुक्ति, रिंग बांध पर बनेगी 20 फीट चौड़ी सड़क; मिली प्रशासनिक मंजूरी
सीतामढ़ी शहर में जाम से मुक्ति के लिए रिंग बांध पर 20 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत बनने वाली इस सड़क के लिए 21 करोड़ 64 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। बुडको द्वारा निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा जिससे शहर के बाहरी इलाके जुड़ेंगे और यातायात सुगम होगा। रिंग रोड शहर की लाइफलाइन साबित होगा।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शहर के संपूर्ण रिंग बांध पर 20 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत इन सड़कों को निर्माण कराया जाएगा। इससे शहरवासियों को यातायात व्यवस्था में सुधार और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
इस परियोजना अंतर्गत शहर के बाहरी हिस्सों को जोड़ने के लिए एक बड़ा संपर्क मार्ग तैयार भी जाएगा। बुडको के इंजीनियरों ने सड़क की मापी का कार्य पूरा भी कर लिया है। इसके तहत रिंग बांध रोड पुराना पोस्टमार्टम घर के निकट से पासवान चौक- गणिनाथ मंदिर-आंबेडकर चौक तक कालीकरण का कार्य होगा।
इसके लिए 14 करोड़ 85 लाख छह हजार 921 रुपये की राशि स्वीकृत किया गया है। संपूर्ण रिंग बांध पर कपरौल गुमटी पंचमुखी हनुमान मंदिर से रीगा रोड क्रॉस करते हुए रिंग बांध होटल आदित्य के निकट आंबेडकर प्रतिमा तक 20 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण एवं कालीकरण किया जाएगा। इसके लिए 6 करोड़ 79 लाख 32 हजार 600 की राशि की स्वीकृत की गई है।
रिंग रोड पर सड़क निर्माण से यातायात व्यवस्था होगी सुदृढ़:
रिंग रोड पर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से शहर में यातायात सुविधाएं बेहतर होगी। शहर की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक लोड कम हो सकेगा। इससे शहरवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस रिंग रोड का निर्माण शहर के बाहरी इलाकों को आपस में जोड़ने के लिए किया जाएगा।
इससे एक बड़ा संपर्क मार्ग बनेगा। आंबेडकर स्थल गोशाला चौक से पासवान चौक तक सड़क सुविधा होने से खासकर बसों के परिचालन की सुविधा बेहतर होगी। चकमहिला बस स्टैंड से खुलने वाली बसों के परिचालन व्यवस्था बेहतर होगी।
शहर की लाइफलाइन साबित होगा रिंग रोड:
आपातकाल स्थिति में रिंग रोड पर बनने वाली सड़क शहर का लाइफलाइन साबित होगा। एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं में यह सड़क सुगम साबित होगा। नगर निगम क्षेत्र के रिंग रोड के 5 पथों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया गया है।
पूर्व में डीएम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान, रिंग बांध रोड, गौशाला चौक से अंबेडकर चौक, रीगा रोड क्रास करते हुए कपरौल गुमटी तक और खैरवा के मार्गों का जायजा लिया था। इसके बाद डीएम ने पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया था।
सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त दोनों योजनाओं से संबंधित कुल 2164.39521 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन जल्द ही बुडको के माध्यम से ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा प्रकाशित कर किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण होने से नगर के अंदरूनी हिस्सों में ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी। जाम की समस्या से निजात मिलेगी। लोगों के यात्रा समय भी घटेगा और सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या में बहुत हद तक कमी आएगी। इन परियोजनाओं से न केवल यातायात और जल प्रबंधन में सुधार होगा बल्कि, आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी से औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र का विकास तेज होगा। - रिची पांडेय, डीएम, सीतामढ़ी
ये भी पढ़ें- पटना में बिछेगा सड़कों का जाल, कई जिलों से मिलेगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी; प्रोजेक्ट्स की लिस्ट देखें
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, इस साल पूरे होंगे 5 मेगा पुल प्रोजेक्ट; लोगों को मिलेगी जाम से राहत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।