Bihar News: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, इस साल पूरे होंगे 5 मेगा पुल प्रोजेक्ट; लोगों को मिलेगी जाम से राहत
बिहार में इस साल एक साथ पांच मेगा पुल प्रोजेक्ट परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इसमें छपरा में बनने वाला डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण पटना स्थित मीठापुर फ्लाईओवर को वाया करबिगहिया होते हुए चिरैयाटांड़ पुल से जोड़ने की परियोजना भी शामिल है। भागलपुर के सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रो अगुवानी घाट पुल का निर्माण कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। इस वर्ष एक साथ पांच मेगा पुल प्रोजेक्ट परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। लंबी अवधि से इन परियोजनाओं पर काम चल रहा। इनमें एक प्रोजेक्ट पटना का भी है। इन परियोजनाओं का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में कराया जा रहा।
छपरा शहर में डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण होगा पूरा
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा छपरा शहर में डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा। शहर के भीतरी हिस्से को जाम से मुक्त कराए जाने को ले छपरा शहर में गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा।
पटना के बाहर अभी बिहार के किसी अन्य जगहों पर डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हुआ है। छपरा में बन रहे फ्लाईओवर की लागत 41131.33 लाख रुपये है।
पटना के मीठापुर फ्लाईओवर को चिरैयाटांड़ पुल से जोड़ने का काम होगा पूरा
जिन मेगा पुल प्रोजेक्टों का काम इस वर्ष पूरा हो जाएगा उसमें पटना स्थित मीठापुर फ्लाईओवर को वाया करबिगहिया होते हुए चिरैयाटांड़ पुल से जोड़ने की परियोजना भी शामिल है। लंबी अवधि से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा। इसके तहत 1128 मीटर लंबे फोरलेन ऊपरी पुल का निर्माण कराया जा रहा।
इस प्रोजेक्ट का काम काफी दिनों से चल रहा। बीच डिजायन को लेकर कुछ परेशानी थी जिसे बाद में दूर किया गया। इसकी लागत 12186.25 लाख रुपए है।
अगुवानी घाट पुल का निर्माण कार्य भी इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा
नाबार्ड ऋण योजना के अंतर्गत खगड़िया के अगुवानी घाट से भागलपुर के सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रो अगुवानी घाट पुल का निर्माण कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।
इसके तहत 3160.00 मीटर लंबे दो गुना दो लेन वाले आरसीसी पुल का निर्माण कार्य चल रहा। दो बारे इस पुल के सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त हो जाने की वजह से यह प्रोजेक्ट में चर्चा में रहा। इस प्रोजेक्ट की लागत 171077.00 लाख रुपए है।
सुल्तानगंज से मिर्जा चौकी -मुंगेर बाईपास को जोड़ने वाला पुल भी इसी साल होगा तैयार
अगुवानी घाट-सुल्तानगंज गंगा पुल परियोजना (एनएच 80 के निकट) 108.70 किमी पर स्थित सुल्तानगंज से मिर्जा चौकी-मुंगेर बाईपास को जोड़ने के लिए पहुंच पथ सहित 4 लेन पुल का विस्तारीकरण का काम भी इस वर्ष पूरा हो जाएगा। इसकी लागत 20932.00 लाख रुपए है।
पंडुका पुल का निर्माण पहुंच पथ के साथ हो जाएगा पूरा
केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निथि के अंतर्गत रोहतास जिले में सोन नदी पर पंडुका के पास पहुंच पथ सहित दो लेन पुल का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लेने का लक्ष्य है। इसकी निर्माण लागत 21013.00 लाख रुपए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।