Bihar Crime: सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक को दिनदहाड़े गोली मारी, छानबीन में जुटी पुलिस
Sitamarhi News अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे चोरौत थाना क्षेत्र के एक सीएसपी संचालन को अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। डाक्टरों ने उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Sitamarhi News: चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत नीमबारी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक को बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की सुबह करीब 12 बजे गोली मार दी और फरार हो गए। घायल सीएसपी संचालक मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकी दुर्गापट्टी निवासी 40 वर्षीय श्रवण यादव बताए गए हैं।
उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया है। वे यहां नीमबारी बाजार के हनुमान मोबाइल आनलाइन दुकान में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) का संचालन करते हैं । सोमवार को लगभग 11:45 बजे के पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे।
स्टार्ट बाइक पर पीछे बैठा युवक उतर कर संचालक के पास पहुंचा और ताबड़तोड़ लगभग पांच गोलियां दाग दीं। गोलियां उनके पेट व सीने में लगी हैं। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद पुपरी की ओर भाग निकले।
स्थानीय लोगों घायल सीएसपी संचालक को आटो से सीएचसी लेकर गए, जहां चिकित्सक मनोज कुमार अकेला ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने
घटना की जानकारी लेकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुटी है।
चाकू मार रुपये व मोबाइल छीना, प्राथमिकी दर्ज
पुपरी : आवापुर दक्षिणी पंचायत के शाहपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्दू के समीप घर जाने के क्रम में मोबाइल व रुपये लूटने के दौरान चाकू मार जख्मी करने मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बाजपट्टी के मदारीपुर गांव निवासी मो. शादाब के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में पुपरी के बछाड़पुर वार्ड 12 निवासी मो. मंजूर के पुत्र मो. मंसूर और मो. वशीर के पुत्र नाबाज को अभियुक्त बनाया गया है। इनमें घटना के दौरान ग्रामीणों के हत्थे चढ़े आरोपी मंसूर को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्याययिक हिरासत में भेज दिया।
प्राथमिकी के अनुसार, 27 सितंबर की शाम शादाब आवापुर रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी से उतरकर पैदल घर के लिए रवाना हुए। इस क्रम में उक्त विद्यालय के समीप एक काले रंग की पैशन प्रो बाइक पर सवार उक्त दोनों युवकों ने उन्हें रोक कर चाकू व देसी कट्टा दिखा कर पास में रखा 18500 रुपये रुपये व मोबाइल छीन लिया।
विरोध कर चाकू से पीठ पर वार कर जख्मी कर दिया। इस दौरान हल्ला करने पर दोनों भागने लगे। इनमें एक मंसूर ग्रामीणों की पकड़ में आ गया। जबकि दूसरा नावाज रुपये लेकर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को थाने ले गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।