Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: शहरी आवास योजना के लाभुकों को जल्द मिलेगी राशि, भुगतान में तेजी लाने के लिए 3 दिवसीय शिविर आयोजन

    बिहार के सीतामढ़ी में शहरी गरीबों को आवास योजना के लाभुकों के लिए नगर निगम ऑफिस में 11 से 13 दिसंबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि नगर विकास विभाग से दिसंबर 2021 में इस मद में तीन करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था। इनमें कुछ लाभुकों को ही करीब 35 लाख रुपये का भुगतान हुआ था।

    By Mukesh KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Fri, 08 Dec 2023 11:27 PM (IST)
    Hero Image
    शहरी आवास योजना के लाभुकों को जल्द मिलेगी राशि। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। शहरी गरीबों को आवास योजना के लाभुकों के लिए नगर निगम ऑफिस में 11 से 13 दिसंबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शहरी गरीबों तक आवास योजना की राशि पहुंचने की गति धीमी रहने से इसके लाभुकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आवास योजना के वास्तवित लाभुकों के राशि भुगतान में तेजी लाने के के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

    2021 में तीन करोड़ रुपये का हुआ था आवंटन 

    नगर विकास विभाग से दिसंबर 2021 में इस मद में तीन करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था। इनमें कुछ लाभुकों को ही करीब 35 लाख रुपये का भुगतान हुआ था।

    इस कार्य में तेजी लाने के लिए 11 से 13 दिसंबर तक निगम कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    शिविर में वास्तवित लाभुकों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया की आगे की कार्रवाई के लिए जरूरी कागजात लिए जाएंगे। भौतिक सत्यापन के बाद वास्तविक लाभुकों को बैंक खातों में किस्त की राशि भेजी जाएगी।

    आवास योजना के लाभुकों की संख्या 4107

    निगम कार्यालय के अनुसार, शहर में आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों की संख्या 4107 है। इसमें 3556 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया है। 1721 लाभुकों को प्रथम किस्त, 1539 लाभुकों को दूसरी किस्त, 1248 लाभुकों को तीसरी किस्त और 794 लाभुकों को चौथी अंतिम किस्त का भुगतान किया गया है।

    वहीं 789 लाभुकों का आवास पूर्ण हो चुका है। शहर में पांच चरण में 3556 को आवास की स्वीकृति मिली है। नगर निगम क्षेत्र में आवास योजना की कुल पांच परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें तीन परियोजना 2020 में शुरू हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: जहरीली शराब के प्याले में डूब गई बिहार की 134 जिंदगियां, NCRB Report में चौंकाने वाले खुलासे

    Sarkari Naukri: क्या आपके पास है ये डिग्री? अकाउंटेंट और IT सहायक के हजारों पदों पर निकलने वाली है बंपर वैकेंसी; देखें पूरी डिटेल