Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Train: बिहार को मिलने वाली है एक और अमृत भारत ट्रेन, सामने आई रूट की जानकारी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:19 PM (IST)

    राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने कहा कि सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए जल्द ही अमृत भारत ट्रेन चलेगी। उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर यह आग्रह किया था। साथ ही मधुबनी में ओवरब्रिज और अन्य रेल लाइन के सर्वेक्षण की मांग की। नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    बिहार को मिलने वाली है एक और अमृत भारत ट्रेन, सामने आई रूट की जानकारी

    जागरण टीम, सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर। राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने कहा है कि सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए जल्द ही अमृत भारत ट्रेन (Sitamarhi Delhi Amrit Bharat Train) का परिचालन होगा। उन्होंने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की।

    सांसद ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पुनौराधाम में आठ अगस्त को होने वाले भूमि पूजन एवं कार्यारंभ कार्यक्रम के अवसर पर सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच एक अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने का आग्रह किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा है कि रेल मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। साथ ही आश्वस्त किया कि इस नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा।

    उन्होंने रेल मंत्री को दिए मांग पत्र में मधुबनी स्थित रेलवे गुमटी-13 पर जाम की समस्या से मुक्ति के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण, सीतामढ़ी–जयनगर–लौकहा–फारबिसगंज तथा झंझारपुर–सुपौल–मधेपुर (नये कोशी ब्रिज के साथ) नई रेल लाइन का सर्वेक्षण, झंझारपुर को ‘अमृत स्टेशन’ का दर्जा, लौकहा में कोचिंग कॉम्प्लेक्स के साथ दो वॉशिंग पिट का निर्माण, मनीगाछी में मेमू मेंटेनेंस शेड की स्थापना आदि की मांग की है।

    नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

    दूसरी ओर, नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से चल रहा सूखा अब समाप्त हो गया है। यहां मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। पहले केवल सिवान-समस्तीपुर के बीच एक पैसेंजर ट्रेन ही रुकती थी, जबकि स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट और बड़ी संख्या में रेल कर्मी मौजूद थे।

    इस क्षेत्र में महिला छात्रावास, आईटीआई कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज सहित कई शैक्षणिक संस्थान हैं। बेला औद्योगिक क्षेत्र में भी पांच सौ से अधिक कारखाने हैं। पहले यात्रियों को स्टापेज न होने के कारण पांच-छह किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था, लेकिन अब धीरे-धीरे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है, जिससे आने वाले समय में यह स्टेशन भी व्यस्त हो जाएगा।

    टिकटों की बिक्री से स्टेशन का विकास भी होगा। कोरोना काल के दौरान बंद हुई रक्सौल से हावड़ा जाने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस का ठहराव पुनः प्रारंभ हो गया है। यह ट्रेन सात अगस्त से निर्धारित समय पर दोपहर 13:53 बजे पहुंचेगी और 13:55 बजे प्रस्थान करेगी। डाउन मिथिला 13021 एक्सप्रेस आठ अगस्त को सुबह 04:18 बजे पहुंचेगी और 04:20 बजे खुल जाएगी।

    मिथिला एक्सप्रेस का ठहराव नारायणपुर के अलावा दुबहा, सिहो और सिलौत में भी दो मिनट का दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मौर्य, टाटा-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव कर्पूरीग्राम में और बाघ एक्सप्रेस का नयागांव में दिया गया है।

    लिच्छवी एक्सप्रेस का परमानंदपुर और बरौनी-ग्वालियर का सराय में ठहराव है। सद्भावना, शहीद, सरयू-यमुना, पटना-जयनगर, टाटा-छपरा, मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का सोनपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। रेलवे बोर्ड के आदेश पर पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने यह निर्देश जारी किया है।