Sitamarhi News: रंजिश में चार वर्ष की बच्ची को पोखर में डुबोकर मार डाला, ऐसे सामने आया सच
पुपरी के अहियापुर में एक हृदयविदारक घटना हुई। आपसी रंजिश के चलते एक चार साल की बच्ची को पोखर में डुबोकर हत्या कर दी गई। बच्ची के पिता की शिकायत पर आरो ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, पुपरी (सीतामढ़ी)। आवापुर दक्षिणी पंचायत के अहियापुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर चार वर्षीया बच्ची को पोखर में डूबा कर मार डाला गया। घटना छह अगस्त दोपहर की बताई गई है।
इस संबंध में मृत बच्ची के पिता मो. इरशाद के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें गांव के ही मो. मकसूद को अभियुक्त बनाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्राथमिकी के अनुसार, घटना के दिन इरशाद की पुत्री अरीबा परवीन घर से गुम हो गई। काफी खोजबीन के बाद आरोपी द्वारा पता चला कि एक बच्ची को पोखर की तरफ जाते देखा गया है।
इसके बाद स्वजन पोखर पर गए तो अरीबा का शव पानी में उपलाता मिला। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस क्रम में इरशाद 22 अगस्त को पोखर जाने वाली व स्कूल के समीप लगे सभी सीसीटीवी को खंगाला।
इस दौरान एक सीसीटीवी में आरोपी को उनके बच्ची के साथ पोखर की तरफ जाते देखा गया। इसके बाद इरशाद आरोपी के घर जाकर इसकी जानकारी दी तो उसने बताया कि आपसी रंजिश के कारण बच्ची को पोखर में डूबा कर मार दिया है। इरशाद ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।