Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में छह युवक और छह नाबालिग पकड़ाए

    By Vijay K KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 11:02 AM (IST)

    सीतामढ़ी के सिंगियाही रोड मोहल्ला में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान आपत्तिजनक हालत में दर्जन लड़के-लड़कियों को पुलिस ने ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीतामढ़ी में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में छह युवक और छह नाबालिग पकड़ाए

    संवाद सहयोगी, पुपरी: सीतामढ़ी के पुपरी में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। शहर के सिंगियाही रोड मोहल्ला में देह व्यापार का धंधा चल रहा था।

    पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकान मालिक के बेटे व उसकी पत्नी के अलावा एक दर्जन लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है। इसमें छह युवक व उनके साथ छह नाबालिग लड़की पकड़े गए।

    आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

    हिरासत में लिए गए सभी लड़के-लड़कियां पुलिस को आपत्तिजनक हालत में मिले। डीएसपी विनोद कुमार व एएसपी दीक्षा ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।

    जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक व उनकी पत्नी कमरा किराये पर देकर मकान में लंबे समय से युवक-युवतियों को इस तरह के अनैतिक धंधा चला रहा था। हिरासत में लिए गए मकान मालिक के बेटे व उसकी पत्नी के अलावा एक दर्जन लड़के-लड़कियों से पुलिस ने पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई 

    पुलिस ने बताया कि सिंगियाही रोड स्थित वैदेही इंटरप्राइजेज के कमरे में लंबे समय से अनैतिक कार्य चलने की गुप्त सूचना मिल रही थी। इसके बाद सोमवार को दो ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की

    इसमें सिंगियाही रोड स्थित मकान के अलग-अलग कमरे से आपत्तिजनक हालत में एक दर्जन लड़के-लड़कियां मिले। इस दौरान मकान मालिक व उनकी पत्नी समेत सभी लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया गया।

    पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि मकान मालिक के बेटे सुनील कुमार व उसकी पत्नी कमरा किराए पर देकर देह व्यापार के धंधे को अंजाम दिया जा रहा था। छापेमारी में छह युवक व उनके साथ छह नाबालिग लड़की पकड़ी गई है।

    एसएसपी दीक्षा ने बताया कि पकड़े गए दंपती ने कबूल किया है कि उसके मकान में 6-7 महीने से देह व्यापार का धंधा चल रहा था।