Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सुपौल में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3960 बोतल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

    By Rajesh Kumar SinghEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 03:48 PM (IST)

    सुपौल में भपटियाही पुलिस ने इटहरी गाइड बांध के समीप छापेमारी कर एक तस्कर को 132 कार्टन में बंद 3960 नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार की है। छापेमारी के दौर ...और पढ़ें

    Hero Image
    शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3960 बोतल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): बिहार में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान जारी है। राज्य के हर जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है।

    इसी कड़ी में सुपौल में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने सोमवार को इटहरी गाइड बांध के पास से छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

    तस्कर के पास से 132 कार्टन शराब बरामद किया गया है। इसमें कुल 3960 बोतल नेपाली शराब थे। वहीं, छापेमारी के दौरान चार अन्य शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।

    गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई 

    भपटियाही थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामराज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से कुछ शराब कारोबारी शराब लेकर इटहरी गाइड बांध के रास्ते भपटियाही बाजार की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने गु्प्त सूचना के आधार पर वहां पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कॉर्पियो तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल पर कुछ लोगों को आते देखा गया। जैसे ही शराब कारोबारी ने पुलिस को देखा तो भागने लगे। इस क्रम में एक तस्कर संजय कुमार शर्मा जो कुनौली वार्ड नंबर 6 का रहने वाला है वो पकड़ा गया। शेष अन्य तस्कर भाग निकले।

    132 कार्टन शराब बरामद 

    घटनास्थल से 30 बोरी में 132 कार्टन शराब बरामद किया गया। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने शराब कारोबारी का दो मोबाइल भी जब्त किया है।

    फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस 

    सहायक अवर निरीक्षक ने बताया कि शराब बरामद होने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया। मौके से भागने में सफल रहे। कुछ शराब तस्कर फरार हो गए हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि गाइड बांध और तटबंध के रास्ते शराब कारोबारी की आवाजाही पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है और उसी के चलते इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है।