Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teachers News: सीतामढ़ी में इन 30 शिक्षकों की नियुक्ति हुई रद, सामने आई ये बड़ी वजह

    सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड में 30 शिक्षकों की नियुक्ति रद कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 दिनों के अंदर अनुपालन का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई राज्य अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर हुई है जिसने इन नियुक्तियों को अवैध माना है। अब इन शिक्षकों को वेतन का भुगतान भी नहीं होगा। इस फैसले से शिक्षा विभाग में खलबली है।

    By Mukesh Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 01 May 2025 10:16 AM (IST)
    Hero Image
    बथनाहा प्रखंड में कार्यरत 30 प्रखंड शिक्षकों की नियुक्ति रद (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Bihar Teachers News: जिले के बथनाहा प्रखंड में कार्यरत 30 प्रखंड शिक्षकों को हटाया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बथनाहा को एक पखवाड़े के अंदर सभी संबंधित शिक्षकों को उनकी नियुक्ति, नियुक्ति तिथि से ही रद्द कर अनुपालन प्रतिवेदन शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा में उपलब्ध करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य अपीलीय प्राधिकार का आदेश

    यह कार्रवाई राज्य अपीलीय प्राधिकार द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में किया गया है। जिला अपीलीय प्राधिकार ने 30 शिक्षकों को बथनाहा प्रखंड में वर्ष 2008 की रिक्ति के विरुद्ध प्रखंड शिक्षक के पद पर नियुक्त करने का निर्देश प्रखंड नियोजन इकाई को दिया था। जिसके आलोक में प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा सभी प्रतिवादियों की नियुक्ति की गई थी।

    15 दिनों में अनुपालन का निर्देश

    इसके विरुद्ध जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने राज्य अपीलीय प्राधिकार पटना में अपील दायर की थी, जिसमें राज्य अपीलीय प्राधिकार ने सभी 30 शिक्षकों की नियुक्ति को अवैध एवं नियम विरुद्ध मानते हुए जिला अपीलीय प्राधिकार के पूर्व के आदेश को रद कर दिया।

    साथ ही शंभू दास समेत 30 शिक्षकों की नियुक्ति को 15 दिनों के अंदर रद करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। प्राप्त आदेश में इस बात का भी जिक्र प्राधिकार ने किया है कि नियुक्ति रद होने के कारण इन शिक्षकों का वेतन का भुगतान भी मान्य नहीं होगा।

    इन शिक्षकों की नियुक्ति की गई रद

    शंभू दास,राम ईश्वर कुमार,अमित कुमार, मंसूर अंसारी, श्याम कुमार, मनीष कुमार ,नूतन कुमारी,जय प्रकाश पाण्डेय, मुकेश बैठा, वीरेन्द्र कुमार, रविशंकर कुमार, शैलेन्द्र मोहन।

    प्रणिता कुमारी, मिली कुमारी, धीरेन्द्र कुमार, दीप्ति कुमारी,रूपा कुमारी, सुनीता कुमारी,शंभू कुमार,संतोष कुमार, प्रकाश कुमार सिंह,सुधीर कुमार गुप्ता,शिवशंकर सिंह, नीतू देवी, सुभाष कुमार, पुष्पांजलि कुमारी, पल्लवी कुमारी,आदित्य सौरभ,सुबोध कुमार, रचना कुमारी शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bettiah News: चनपटिया में DEO के एक्शन से मचा हड़कंप, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

    Bihar Teachers Salary: सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सैलरी के लिए नीतीश सरकार ने जारी किए 25 अरब रुपये