Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: दिल्ली और पंजाब से बिहार जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला, प्लान बनाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 05:19 PM (IST)

    23 फरवरी को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल -सगौली के रास्ते चलायी जाएगी। 23-24 फरवरी को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर - सीतामढ़ी - रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी। 21 से 24 फरवरी तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज-पनियहवा के रास्ते चलायी जाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली और पंजाब से बिहार जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर 21 से 24 फरवरी तक महवल स्टेशन पर प्रीएनआई, एनआई कार्य, 18 से 24 फरवरी तक मोतीपुर स्टेशन पर प्रीएनआई, एनआई कार्य एवं 20 से 24 फरवरी तक पिपराहा हाल्ट प्रीएनआई,एनआई कार्य तथा 20 से 22 फरवरी तक नरकटियागंज-चमुआ रेलखंड पर प्रीएनआई, एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। जिस कारण वाया सीतामढ़ी कुल 17 ट्रेनों की परिचालन होगा। इसकी जानकारी वीरेंद्र कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा एक ई रिलीज जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी होकर चलायी जाने वाली ट्रेनें

    23 फरवरी को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल -सगौली के रास्ते चलायी जाएगी। 23 एवं 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर - सीतामढ़ी - रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी।

    23 एवं 24 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी। 21 से 24 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते जाएगी।

    22 से 24 फरवरी को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी। 23 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी।

    23 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी। 24 फरवरी को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 15267 रक्सौल - लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

    21 एवं 22 फरवरी को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- -सिवान-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलायी जाएगी। 20 एवं 21 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सिवान- -मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी।

    23 फरवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली- रक्सौल- सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी। 23 फरवरी को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15706 दिल्ली-कटिहार चम्प हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

    21 एवं 22 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी। 23 एवं 24 फरवरी को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी। 22 फरवरी को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

    21 से 24 फरवरी तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज-पनियहवा के रास्ते चलायी जाएगी। 20 से 23 फरवरी तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल- सीतामढ़ी - दरभंगा के रास्ते जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Hajipur Vaishali Train: रेलवे ने दी खुशखबरी! हाजीपुर-वैशाली रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी एक और जोड़ी ट्रेन

    ये भी पढ़ें- अब बिहार में भी चलने लगा बुलडोजर... इस जिले में एक्शन मोड में आया प्रशासन, 24 घंटे की डेडलाइन भी दी

    comedy show banner
    comedy show banner