Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी सीट से आइएनडीआइए का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव

    By Mukesh KumarEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 08:38 AM (IST)

    बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी सीट से आइएनडीआइए गठबंधन का उम्मीदवार बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया। इस मौके पर स्वयं सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद थे। उन्होंने सभी समर्थकों का अभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण ही आइएनडीआइए गठबंधन ने मुझे उम्मीदवार बनाया तो मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरकर दिखाऊंगा।

    Hero Image
    बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी सीट से आइएनडीआइए गठबंधन का उम्मीदवार बनाने के लिए मंगलवार को यहां बैठक हुई।

    जिसमें सभापति के समर्थन में वहां मौजूद विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव रखा कि उनको उम्मीदवार बनाया जाए। डुमरा स्थित सभापति के आवासीय परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व किसान नेता नागेंद्र सिंह ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वयं सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद थे

    इस मौके पर स्वयं सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद थे। उन्होंने सभी समर्थकों का अभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण ही आइएनडीआइए गठबंधन ने मुझे उम्मीदवार बनाया तो मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरकर दिखाऊंगा।

    जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रो. अमर सिंह ने जारी किया बयान

    जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रो. अमर सिंह ने प्रेस को जारी बयान में इस बात का दावा किया कि राजद, सीपीआई, माले, सीपीएम, कांग्रेस के नेताओं ने एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से रखा कि सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया जाए।

    आइएनडीआइए के अलावा अन्य संगठन, राजनीतिक संगठन भी उक्त प्रस्ताव एक स्वर में पारित किया। लगभग छह घंटे तक चली बैठक में सभी वक्ताओं ने कहा कि एकमात्र उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर होंगे,जिन्हें सभी जाति-धर्म एवं अन्य एकमत से उन्हें अपना मत देकर विजयी बनाएंगे।

    यह भी प्रस्ताव आया कि इस बैठक की सूचना आइएनडीआइए के सभी शीर्ष नेता नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद एवं राहुल गांधी को भी दी जाए।

    बैठक में कई दिग्गज नेता थे मौजूद

    बैठक में सुरसंड विधायक दिलीप राय, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व विधायक खलील अंसारी, पूर्व विधायक रामजीव प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, जिला जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जदयू नेता विमल शुक्ला, मुखिया संजीव भूषण उर्फ गोपाल, मुखिया एकनाथ झा पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह मौजूद थे।

    इसके अलावा राज्य परिषद सदस्य शंकर बैठा, कांग्रेस नेता व 20 सूत्री सदस्य रकटू प्रसाद, संजय कुमार पंकज, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जयप्रकाश राय, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव तारकेश्वर प्रसाद यादव, राजद नेता व नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार, मुखिया पद्मराज पिंटू, जदयू नेता सुरेंद्र पटेल, बबलू मंडल, विकास महतो समेत बड़ी संख्या में कई दलों के नेता मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें:

    Bihar Teacher Update: बिहार में बीएड डिग्रीधारी नहीं बन पाएंगे प्राथमिक शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

    Bihar News: अब बिना रजिस्ट्रेशन नहीं चल सकेंगे निजी अस्पताल, इन मानकों का करना होगा पालन; विभाग ने जारी की अधिसूचना