Bihar Politics: 'किस्त जारी होने का डर... कहीं अगला नंबर मेरा न हो', लीगल नोटिस पर अंदर की बात बता गए PK
जन सुराज के प्रशांत किशोर ने बाजपट्टी में कहा कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें। उन्होंने दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को पेंशन और सरकारी स्कूलों में सुधार तक निजी स्कूलों की फीस भरने का वादा किया। किशोर ने बिहार के युवाओं को यहीं रोजगार देने का भी एलान किया और भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर निशाना साधा।

संवाद सूत्र, बाजपट्टी। नेता के बच्चों के लिए नहीं अपने बच्चों के भविष्य के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव में वोट डालें। आपकी और आपके बच्चे की भविष्य की चिंता किसी को नहीं है। आपको रोजगार और बच्चों को बेहतर शिक्षा चाहिए तो प्रशांत किशोर की एक बार बात मानकर जन सुराज को वोट करें। उक्त बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में सोमवार को बाजपट्टी के रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय के मैदान में कही।
जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा एलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी, ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।
प्रशांत किशोर ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दीपावली और छठ होगी। छठ के बाद बाजपट्टी के या सीतामढ़ी के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।
हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए लीगल नोटिस भेजने के मामले में भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर निशाना साधा। भाजपा सांसद को घेरते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कहावत है, गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की ओर भागता है। उनको पता नहीं है कि किससे उलझ रहे हैं।
बकौल पीके, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमने मानसिक तौर पर बीमार कहा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मेडिकल कॉलेज कब्जा करने का खुलासा किया। मेरे खुलासे पर उनकी हिम्मत नहीं हुई कि हमको लीगल नोटिस भेजें। संजय जायसवाल ने लीगल नोटिस भेजकर कहावत को प्रमाणित कर दिया है।
तंज कसते हुए पीके ने कहा कि किस्त जारी होने का डर इतना है कि कुछ गीदड़ पहले से फड़फड़ाने लगे हैं कि कहीं अगला नंबर मेरा न हो। दिलीप जायसवाल पहले से मूर्छित होकर गिर गए, भागे हुए हैं। अब नए-नए खिलाड़ी आ रहे हैं, इनका भी उपाय किया जाएगा।
प्रशांत किशोर ने राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव द्वारा उनको भाजपा की बी टीम बताने पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि संजय यादव हरियाणा के यादव हैं। बिहार के हैं भी नहीं और चाहते हैं कि बिहार को अपने हिसाब से चला लें। हरियाणा का आदमी बिहार पर राज करना चाहता है, जैसे अमित शाह दिल्ली में बैठकर सोचते हैं कि बिहार को चला लेंगे।
मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, अशोक कुमार, इंद्रजीत कुमार झा, प्रवीण कुमार गुड्डू, अजित फौजी, ज्ञानवर्धन सिंह उर्फ गोपाल, कैप्टन जियाउर रहमान, मो आजम खान, वीरेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार की इस सीट पर चिराग के चाचा की नजर, अभी राजद के फायर ब्रांड नेता का है कब्जा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।