Sitamarhi News: सीतामढ़ी के लोगों को एक साथ मिल गई दो-दो खुशखबरी, सड़क और पुल को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
सीतामढ़ी के परिहार और सोनबरसा प्रखंड में 58 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण होगा। इस घोषणा से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। विधायक गायत्री देवी और पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि अथक प्रयासों के बाद यह सफलता मिली है। इस प्रयास से क्षेत्र की सड़कों का विकास होगा और ग्रामीण इलाकों में आवागमन बेहतर होगा।
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले के परिहार विधानसभा अंतर्गत परिहार व सोनबरसा प्रखंड में 58 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण किया जाएगा।
इसकी घोषणा से परिहार व सोनबरसा के लोगों में खुशी की लहर दौर गई है। विधायक गायत्री देवी व पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि अथक प्रयासों के बाद यह सफलता मिली है।
इसे लेकर बिहार विधानसभा में कई बार इस मुद्दे को उठाया। इस प्रयास के परिणामस्वरूप, क्षेत्र की सड़कों का उत्थान होगा और ग्रामीण इलाकों में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।
परिहार में इन सड़कों का होगा निर्माण
सोनबरसा में इन सड़कों का होगा निर्माण
इन पुलों का होगा निर्माण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।