Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी के लोगों को एक साथ मिल गई दो-दो खुशखबरी, सड़क और पुल को लेकर लिया गया बड़ा फैसला

    सीतामढ़ी के परिहार और सोनबरसा प्रखंड में 58 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण होगा। इस घोषणा से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। विधायक गायत्री देवी और पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि अथक प्रयासों के बाद यह सफलता मिली है। इस प्रयास से क्षेत्र की सड़कों का विकास होगा और ग्रामीण इलाकों में आवागमन बेहतर होगा।

    By Mukesh Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 06 Apr 2025 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले के परिहार विधानसभा अंतर्गत परिहार व सोनबरसा प्रखंड में 58 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण किया जाएगा।

    इसकी घोषणा से परिहार व सोनबरसा के लोगों में खुशी की लहर दौर गई है। विधायक गायत्री देवी व पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि अथक प्रयासों के बाद यह सफलता मिली है।

    इसे लेकर बिहार विधानसभा में कई बार इस मुद्दे को उठाया। इस प्रयास के परिणामस्वरूप, क्षेत्र की सड़कों का उत्थान होगा और ग्रामीण इलाकों में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।

    परिहार में इन सड़कों का होगा निर्माण

    परिहार से सुरसंड आरसीडी से कोईरिया पीपरा में एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं बाड़ा से भूमिहार टोला तक एक करोड़ दो लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा।

    परिहार- सुरसंड आरसीडी रोड से झपहा तक एक करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण। परवाहा लालबन्दी पीडब्ल्यूडी रोड से घाघरा तक 52 लाख रुपये की लागत से होगा सड़का निर्माण।

    नरंगा से फुलहटा तक 72 लाख रुपय की लागत से, अधगाई से अमुआ तक 78 लाख रुपये की लागत से, मुजौलिया राजपुत चौक से धनहा होते हुए पकड़िया टावर चौक तक एक करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से,

    भवानीपुर से बेला खाप तक एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से, पीपरा विशनपुर से खोखसी तक एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा

    लक्ष्मीपुर से कुनैया तक एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से, लहुरिया से खुरसाहा तक एक करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा

    पीएमजीएसवाई रोड से महुआई (महुआवा) तक दो करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से,परिहार से महादेवपट्टी तक तीन करोड़ रुपये की लागत से एवं परवाहा पीडब्ल्यूडी रोड से नोनाही-भवानीपुर तक 3 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनबरसा में इन सड़कों का होगा निर्माण

    सोनबरा प्रखंड में नरकटिया से नेपाल बाडर तक 79 लाख की लागत से, परसा खुर्द से ओरलहिया तक 82 लाख की लागत से, कहचरीपुर से मयुरवा तक 74 लाख की लागत से, जयनगर से हरिजन टोला तक एक करोड़ 35 लाख की लागत से, मुशहरनियां से धुनियावां टोल तक एक करोड़ 47 लाख की लागत से, अररिया से विशनपुर आधार तक एक करोड़ 82 लाख की लागत से, अररिया से इन्दरवा तक तीन करोड़ 10 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

    इन पुलों का होगा निर्माण

    इधर, नरंगा मलाही भांसर रोड से खैरवा मुस्लिम टोला के बीच मरहा नदी पर आठ करोड़ 44 लाख 500 रुपये की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा।

    इसी प्रकार भीसवा भेड़हिया पथ में मरहा नदी में छह करोड़ 82 लाख 940 रुपये की लागत से आरसीसी पुल, सोनबरसा में खुशनगरी से अन्हरमण टोला में टंगघीचा नदी में सात करोड़ 11 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: बिहार भर की सड़कों को बदलने की तैयारी, चुनाव से पहले सरकार ने कर दिया बड़ा एलान