Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी-अयोध्या के बीच शानदार होगी सड़क और रेलवे कनेक्टिविटी, CM नीतीश ने बताया प्लान

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:57 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में विकास कार्यों की घोषणा की। 882 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर परिसर का विकास किया जाएगा जिसमें 67 एकड़ भूमि पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीतामढ़ी-अयोध्या के बीच संपर्क में सुधार होगा और दिल्ली से नई ट्रेन शुरू होगी। वृद्धजनों और दिव्यांगों को 1100 रुपये पेंशन मिलेगी।

    Hero Image
    सीतामढ़ी-अयोध्या के बीच शानदार होगी सड़क और रेलवे कनेक्टिविटी, CM नीतीश ने बताया प्लान

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप जानते हैं कि सीतामढ़ी में पुनौरा धाम की पावन धरती पर माता सीता का जन्म हुआ था, इसलिए यह बहुत पवित्र पौराणिक स्थल है। राज्य सरकार द्वारा इस मंदिर परिसर के विकास के लिए अनेक काम कराए गए हैं। बिहार सरकार ने मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिए नई योजना बनाई है। इसकी लागत 882 करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस परिसर का पूरी तरह से विकसित किया जाएगा। पूर्व से उपलब्ध 17 एकड़ जमीन के अलावा 50 एकड़ भूमि भी उपलब्ध कराई जा रही है। दोनों मिलाकर 67 एकड़ भूमि पर लोगों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

    उन्होंने कहा कि जिले में विकास के अनेक काम भी कराए जाएंगे। इसके अलावा सीतामढ़ी-अयोध्या के बीच सड़क एवं रेलवे की संपर्कता में सुधार किया जाएगा। अच्छी बात है कि यहां दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच में नई ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। खुशी की बात है आदरणीय अमित शाह द्वारा इस नई योजना का शिलान्यास किया जा रहा है। इसके लिए मैं इनका अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद देता हूं।

    सीएम नीतीश ने आगे कहा, आप लोग जान लीजिए कि 24 नवंबर 2012 से एनडीए की सरकार है। पिछली सरकार ने कहीं भी कुछ नहीं किया। कहीं जाने आने का रास्ता था? कहीं जगह थी चलने के लायक। देखिए, आज कितना रास्ता बना है। एक-एक काम को हमलोगों ने समझा। पूरे बिहार के विकास के लिए सब तरह का काम किया है, लेकिन बता देना चाहते हैं कि सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है।

    सीएम ने कहा कि सभी वृद्धजन, दिव्यांगों को हमलोगों की सरकार ने तय किया है कि 400 के बदले 1100 रुपये पेंशन देना है। इसमें 1.12 करोड़ लोगों को फायदा हो रहा है। सब आपलोगों के फायदा के लिए काम कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की है। दूसरा फरवरी 2025 की बजट में बिहार में मखाना बाेर्ड, एयर पोर्ट की स्थापना और पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा कर दी है।

    उन्होंने कहा कि 2018 से केंद्र सरकार ने तय किया कि बिहार में खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन होगा। हाल में बिहार में खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया गया।