Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में कानू समाज एकजुट हो बनाएगा अपनी पहचान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Sep 2018 12:40 AM (IST)

    कोट बाजार स्थित गो¨वद मंदिर धर्मशाला में कानू कल्याण महासभा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद कानू की अध्यक्षता में हुई।

    चुनाव में कानू समाज एकजुट हो बनाएगा अपनी पहचान

    सीतामढ़ी। कोट बाजार स्थित गो¨वद मंदिर धर्मशाला में कानू कल्याण महासभा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद कानू की अध्यक्षता में हुई। संचालन राजकिशोर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुनेश्वर ने कानू जाति के सभी उप जाति कनौजिया, मध्य देशिया, हलवाई, यज्ञसेनी, कौंच, मोदनवाल, कान्दू, भुर्जी, कंदोई को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि राजनीतिक हिस्सेदारी एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के लोगों को एकजुट होना होगा। अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों ने कानू समाज को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। लेकिन आज तक सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मिली। संचालन कर रहे प्रसाद ने कहा कि अब हमारा समाज जग चुका है। हम सब मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर एक सक्रिय एवं सशक्त संगठन का संचालन करेंगे। समाज गरीब तबके के सभी लोगों को शिक्षा, चिकित्सा एवं बेटी की शादी में सहायता प्रदान करेंगे। डा.अमरनाथ गुप्ता ने कहा कि कानू समाज चुनाव में एकजुट होकर अपनी पहचान बनाएगा। जो पार्टी कानू समाज को टिकट देगा समाज उसीका साथ देगा। रंजीत गुप्ता ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को एकता प्रदर्शित करने के लिए बिहार में विशाल रैली का आयोजन किया जाना चाहिए। मौके पर ललन प्रसाद, कामेंद्र साह, नागेंद्र साह, रामजीनिस साह, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, अधिवक्ता अरुण किरण साह, शिवनाथ साह, गौरीशंकर प्रसाद, अमित प्रकाश गोल्डी, देवेंद्र साह, जलंधर साह, रामकृष्ण साह, नंदलाल साह व वसंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें