Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: सीतामढ़ी में प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

    By Anil TiwariEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 23 Oct 2025 04:58 PM (IST)

    सीतामढ़ी विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी ज्याउद्दीन खां ने नामांकन वापस ले लिया है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि शुभचिंतकों की परेशानी के कारण उन्होंने यह फैसला लिया। उनकी उम्मीदवारी से त्रिकोणीय संघर्ष के आसार थे। खबरों के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

    Hero Image

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर।

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय स्थित 28 सीतामढ़ी विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ज्याउद्दीन खां ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसे जिले में प्रशांत किशोर की जन सुराज के लिए भारी झटका माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेदाग छवि और अल्पसंख्यक समाज से होने के कारण वे यहां त्रिकोणात्मक संघर्ष के आसार बनाते दिख रहे थे। नामांकन वापस लेने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मेरे शुभचिंतक और समाज के लोग परेशानी में थे, इसलिए हमने दूसरी बार अपनी खुद की कुर्बानी दी है।

    WhatsApp Image 2025-10-23 at 4.50.08 PM

    बता दें कि ज्याउद्दीन खां पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष रहे हैं। चौक-चौराहे पर लोग एक दूसरे से चर्चा कर रहे थे कि मुस्लिम वोट को केंद्रित करने के लिए इस तरह का समीकरण बनाया जा रहा है। महागबंधन का मुस्लिम वोट तितर बितर नहीं हो इसके देखते हुए यह बड़ी पहल की गई है।

    ज्याउद्दीन खां के अलावा सीतामढ़ी जिले में दो और उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है। इसमें रीगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार अनिश कुमार व बाजपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार जिकरा रहमान ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है।

    नामांकन वापसी के बाद सीतामढ़ी जिले के सभी आठ विधानसभा में कुल 85 उम्मीदवार चुननाव मैदान में रह गए। इसमें रीगा विधानसभा से 10, बथनाहा विधानसभा से 11, परिहार विधानसभा से नौ, सुरसंड विधानसभा से 11, बाजपट्टी विधान सभा से 13, सीतामढी विधानसभा से 13, रुन्नीसैदपुर विधानसभा से नौ तथा बेलसंड विधानसभा से नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए।

    बताया गया है कि जिले के सभी आठ विधानसभा से कुल 106 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमें 18 उम्मीदवारों का नामांकन रद कर दिया है, जबकि 88 उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत किया गया था।

    इसमें रीगा विधानसभा से चार, परिहार विधानसभा से नौ, सुरसंड विधानसभा एक, सीतामढ़ी विधानसभा से दो तथा रुन्नीसैदपुर व बेलसंड विधानसभा से एक-एक उम्मीदवार का नामांकन रद किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद के साथ हो गई डील! कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, सियासी समीकरण बदले

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: समस्तीपुर से PM Modi का चुनावी शंखनाद, मिथिलांचल की 30 सीटों पर NDA की नजर