Bihar Teachers: 5 शिक्षिका और 2 शिक्षक शिक्षा विभाग के साथ कर रहे थे चालाकी, सेवा से किए गए बर्खास्त
बिहार के बथनाहा प्रखंड में 7 शिक्षक/शिक्षिकाओं को फर्जी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। ये सभी 1 से डेढ़ दशक तक नौकरी कर चुके हैं। निगरानी विभाग की जांच में इनके प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए। इनमें से 4 के खिलाफ पिछले वर्ष और 3 के खिलाफ इस वर्ष प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
दो शिक्षक के प्रमाण पत्र पाए गए
इन शिक्षिकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
अंतिम दिन 300 शिक्षकों ने जमा किया आवेदन
मधुबनी में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को अंतिम दिन काउंसलिंग को लेकर जिले के 300 सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों ने अपना आवेदन जमा किया है।
बता दें कि जिला के 640 प्रथम सक्षमता पास शिक्षकों का प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाया गया था। उन शिक्षकों का फिर से नवंबर में काउंसलिंग होना है। इसलिए विभाग ने आवेदन जमा करने का निर्देश दिया था।
जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिन शिक्षकों का काउंसलिंग नही पाया उनका फिर से काउंसलिंग किया जाएगा। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया है।
वहीं, जिन शिक्षकों का प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया है, उन्हें सही प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से सॉफ्टवेयर में विकल्प प्रदान किया गया है।
साथ ही पोर्टल पर शिक्षक के द्वारा पहले अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों को वैसे ही रखा जाएगा। नवंबर के अंतिम सप्ताह में उन शिक्षकों को फिर से काउंसिलिंग का मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।