Bihar Teacher Posting: टीचरों की पोस्टिंग को लेकर सामने आई नई जानकारी, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला
Bihar Teachers बिहार सरकार ने राज्य के सभी विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात एकसमान करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए जिलेवार आकलन रिपोर्ट मांगी गई है जो 10 नवंबर तक जमा होगी। शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर से पहले शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन की योजना बनाई है। राज्य में 75000 सरकारी विद्यालय हैं जहां 1.72 करोड़ छात्र पढ़ते हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के प्रत्येक विद्यालय में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की पोस्टिंग होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिलेवार प्रत्येक विद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात का आकलन कराया जा रहा है।
चूंकि 31 दिसंबर से पहले शिक्षकों के स्थानातंरण और पदस्थापन सुनिश्चित किया जाना है, उससे पहले प्रत्येक विद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात का आकलन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अधिसंख्य विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन हो चुका है।
10 नवंबर तक मांगी गई रिपोर्ट
विद्यालयों के निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि कहीं छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है तो कहीं कम। इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारियों से 10 नवंबर तक आकलन रिपोर्ट मांगी गई है।
राज्य में 75 हजार सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय है, जहां एक करोड़ 72 लाख से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात एकसमान करने का लक्ष्य तय किया है।
विद्यालयों के निरीक्षण में यह बात भी सामने आई है कि विद्यालयों में कहीं छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है तो कहीं कम। खासकर नगर निकाय क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की ज्यादा संख्या का पता चला है।
कहीं पर 55-56 छात्र पर एक शिक्षक
बता दें कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात 30:1 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 35:1 होना चाहिए। इसके विरुद्ध राज्य के विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात का अभी तक वास्तविक आकलन नहीं हो पाया है।
सरकारी विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात में अभी कई विसंगतियां हैं। कहीं पर 55-56 छात्र पर एक शिक्षक हैं तो कहीं पर 38-40 छात्र पर एक शिक्षक पदस्थापित हैं। इन्हीं विसंगतियों को दूर करने हेतु शिक्षा विभाग तेजी से काम कर रहा है।
स्वयं जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए कल तक स्वीकार होगा आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्टडी वेब्स आफ एक्टिव लर्निंग फार यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) जुलाई, 2024 सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि में विस्तार किया है। अब चार नवंबर तक आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वेबसाइट (exam.nta.ac.in/swayam) पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है।
अभ्यर्थी अपने आवेदन के विवरणों में सुधार कर सकते हैं। स्वयं जुलाई 2024 सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जायेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी।
कार्यक्रम के अनुसार स्वयं जुलाई-2024 की परीक्षा सात, आठ, 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 525 विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएंगी।
कुछ पेपर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट मोड में आयोजित किये जायेंगे, जबकि कुछ हाइब्रिड मोड में होंगी। एनटीए द्वारा आयोजित टर्म एंड लिखित परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक और आंतरिक मूल्यांकन में अलग से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले, प्रमाण पत्र और क्रेडिट हस्तांतरण के लिए पात्र होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।