Bihar News: सीतामढ़ी में नकली हेयर ऑयल बेचनेवालों पर बड़ा एक्शन, FIR दर्ज होते ही शटर डाउन कर फरार हुए दुकानदार
Sitamarhi Fake Hair Oil Case बजाज अलमंड ड्रॉप व हेयर एंड केयर ऑयल ब्रांड के नाम पर नकली ऑयल बेचने को लेकर सीतामढ़ी की सोनबरसा पुलिस द्वारा विभिन्न दुकानों में छापेमारी और नकली सामान बरामदगी मामले में आधा दर्जन दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । इन सभी दुकानदारों पर बजाज कंपनी के नकली ऑयल बेचने का आरोप है।

संवाद सूत्र, सोनबरसा (सीतामढ़ी)। Sitamarhi Fake Hair Oil Case बजाज अलमंड ड्रॉप व हेयर एंड केयर ऑयल ब्रांड के नाम पर नकली ऑयल बेचने को लेकर सीतामढ़ी की सोनबरसा पुलिस द्वारा विभिन्न दुकानों में छापेमारी और नकली सामान बरामदगी मामले में आधा दर्जन दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सोनबरसा बाजार में संचालित बिशनपुर आधार निवासी राजू कुमार, सोनबरसा निवासी संजय कुमार, जयनगर निवासी अजय कुमार, सोनबरसा निवासी प्रेम कुमार और रंजीत कुमार को आरोपित किया गया है।
इन सभी पर बजाज कंपनी के नकली ऑयल बेचने का आरोप है। इनकी दुकानों से बजाज ऑयल का नकली 50 ग्राम का 54 पीस ,100 ग्राम का 27 पीस व 200 ग्राम का 22 पीस बरामद किया गया। संजय कुमार के यहां 50 ग्राम का 51 पीस,100 ग्राम का 21 व 200 ग्राम का 20 पीस बरामद किया गया है।
अजय कुमार के यहां से 50 ग्राम का 48,100 ग्राम का 22 व 200 ग्राम का 24 पीस, प्रेम जेनरल स्टोर्स से 50 ग्राम का 53, 100 ग्राम का 25 पीस व 200 ग्राम की 19 पीस शीशी बरामद किया गया। रविन्द्र कुमार के यहां 70,40 व 21 पीस नकली ऑयल का शीशी बरामद किया गया।
मामले के जांचकर्ता ने क्या कहा ?
मामले के जांचकर्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच के लिए पहुंचे तो सभी दुकानें बंद थी। बताते चलें अल्फा इंटेलीजेंश सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक रंजीत कुमार साह ने सोनबरसा थाना को उनकी कंपनी को नकली हेयर ऑयल बेचे जाने की सूचना दी थी। उसके बाद सोनबरसा पुलिस की मदद से कई दुकानों में छापेमारी की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।