पूर्वी चंपारण में रफ्तार का कहर: बीते 24 घंटों में सात लोगों की चली गई जान, घायलों की हालत गंभीर
Road Accidents in East Champaran सर्दियों के शुरू होने के साथ मोतिहारी में रफ्तार का कहर बरपने लगा है। जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान सात लोगों की मौत अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आने से हो गई। मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रायसिंहा में एक शख्स को शनिवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), संवाद सहयोगी। Road Accidents in East Champaran सर्दियों के शुरू होने के साथ बिहार के मोतिहारी में रफ्तार का कहर बरपने लगा है। जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान एक चिकित्सक और बच्चे समेत सात लोगों की मौत अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आने से हो गई।
मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रायसिंहा में गेहूं पिसाने जा रहे इसी गांव के कृष्णा सिंह (40) को शनिवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
कोटवा थाना के बड़हरवा गांव के पास हुए सड़क हादसे में जख्मी इसी गांव के वार्ड संख्या-पांच निवासी सूरज कुमार उर्फ सूर्य राय (50) की मौत रविवार को हो गई।
बरात के लिए निकले अपाचे सवार युवक की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर थानाक्षेत्र के चिन्तामनपुर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से अपाचे सवार दो युवकों में से एक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप घायल हो गया।
मृत युवक की पहचान पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र के चोरमा निवासी बंगाली सहनी के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है। जख्मी युवक उसी गांव निवासी संतू सहनी का 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। राजू व सूरज दोनों चचेरे भाई थे।
दोनों भाई शनिवार की रात अपने एक मित्र के बरात में कोटवा शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। रास्ते में चिन्तामनपुर गांव समीप उनकी बाइक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन को चपेट में आ गई। बाइक के परखचे उड़ गए। सूरज को पुलिस ने गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात बड़े वाहन ने बाइक को पांच सौ मीटर तक घसीट ले गया। नतीजतन बाइक के परखचे उड़ गए। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को घटनास्थल से करीब 500 मीटर आगे गौतम लाइन होटल समीप से बरामद किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 1 की मौत, 4 घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर पिपरासी थानाक्षेत्र के बथना के पास शनिवार देर रात एक ट्रक की ठोकर से ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक की पहचान ढेकहां के कसवा निवासी लालबाबू सहनी (50) के रूप में की गई है।
सभी घायलों को सदर अस्पताल से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।
गन्ना लदे ट्रैक्टर में घुसी कार, चिकित्सक की मौत
पूर्वी चंपारण के सुगौली थानाक्षेत्र के छपवा-सुगौली मार्ग में बंगरा के समीप शनिवार की रात सड़क पर खड़े गन्ना लदे ट्रैक्टर में कोहरे के कारण मोतिहारी से जा रही एक कार घुस गई। दुर्घटना में कार में सवार एक निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मजहर की मौत मौके पर हो गई। वहीं, कार पर सवार डॉ. श्रवण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने डॉ. मजहर को मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार काे प्राथमिक उपचार करने के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया।
अनियंत्रित पिकअप ने मासूम समेत दो को रौंदा, मौत
पूर्वी चंपारण के पीपरा थानाक्षेत्र के सहसी जगीरहा गांव में रविवार की शाम में एक अनियंत्रित पिकअप ने एक युवक एवं एक बच्चे को रौंद दिया। दोनों की मौत तत्काल हो गई। मरनेवालों में कल्याणपुर थानाक्षेत्र के देवपुर परसा कट हरिया निवासी धुरन यादव के पुत्र रोहित कुमार (20) एवं स्थानीय निवासी अच्छेलाल पासवान के पुत्र मनखुश कुमार (02) के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित पिकअप वैन इमलिया भगवानपुर मार्ग से होकर गुजर रही थी। रोहित कुमार टेंट का सामान सड़क किनारे लगे ट्रैक्टर पर लोड कर रहा था। वहीं मनखुश अपने दरवाजे पर खेल रहा था। इसी बीच सहसी जगीरहा में उक्त वाहन की चपेट में दोनों आ गए। पुलिस वाहन की खोज कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।