पूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि
सीतामढ़ी। वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका विद्यालय के प्रांगण में स्थित मेजर चंद्र भूषण द्विवेदी ...और पढ़ें

सीतामढ़ी। वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका विद्यालय के प्रांगण में स्थित मेजर चंद्र भूषण द्विवेदी के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कारगिल युद्ध के दौरान 2 जुलाई 1999 को इनकी शहादत हुई थी। उस समय 315 फिल्ड रेजिमेंट के उप कमान अधिकारी के पद पर सेवारत थे। पूर्व सैनिक सुबेदार लक्ष्मी प्रसाद ने बताया सरकार शहादत के वक्त बहुत बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन, उसको पूरा नहीं करती, यह चिता का विषय है। संरक्षक डॉ. प्रतिमा आनंद ने बताया कि हमें शहीदों की शहादत को याद रखना चाहिए और इनकी कहानी अपने बच्चों को सुनानी चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी सबल और सशक्त बने। पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने कहा कि चंडीहा में शहीद का स्मारक स्थल आज भी विरान है। सरकार एवं शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। शहीद के स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण एवं पहुंच पथ का निर्माण अधूरा है। मौके पर पूर्व वायु सैनिक दिनेश प्रसाद, सुबेदार दीलीप कुमार, विकास मिश्रा, श्याम बाबू यादव, राम इकबाल भगत, प्रदीप शर्मा, संतोष सिंह युवा टीम के अध्यक्ष मुकेश यादव,रत्नेश, रविद्र यादव, अनुराधा देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल ने दी श्रद्धांजलि
सीतामढ़ी: कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी को उनके शहादत दिवस पर लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। अस्पताल रोड स्थित नगरपालिका विद्यालय में स्थापित प्रतिमा पर क्लब सदस्यों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुए मातृभूमि के प्रति अदम्य साहस का परिचय दिया और वीरगति को प्राप्त हुए। सचिव कुमार अभिषेक ने कहा कि भारत का प्रत्येक सैनिक मातृभूमि का सच्चा सपूत है। जिसके कारण यह देश और हम सुरक्षित हैं। कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, डॉ.रेणु चटर्जी, डॉ.मुकेश कुमार, डॉ. हिमांशु कुमार, राजकुमार खेमका, मुरारीलाल सिकारिया, लक्ष्मी सिंह व अनिल देव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।