Bijli Bill: बिल नहीं जमा कर रहे थे उपभोक्ता, बिजली विभाग ने लिया ऐसा एक्शन कि पूरे इलाके में मच गया हाहाकार
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पुपरी के अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र बलहा मधुसूदन पंचायत के वार्ड 4 में अभियान चलाकर 34 उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठानों की बिजली काट दी। इन उपभोक्ताओं पर विभाग का 5 लाख 72 हजार 452 रुपये बकाया लंबित है। कनीय अभियंता रवि भूषण ने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत विच्छेदन अभियान जारी रहेगा।
संवाद सहयोगी, पुपरी। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले हठी उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पुपरी के कार्यपालक अभियंता मो. नवील अंसारी के निर्देश पर सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार धीरज द्वारा गठित टीम में शामिल कनीय अभियंता रवि भूषण, लाइनमैन राजीव कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, हरिओम कुमार, बेचन ठाकुर, प्रिंस कुमार सिंह एमआरसी धर्मेंद्र गिरी ने प्रखंड क्षेत्र बलहा मधुसूदन पंचायत के वार्ड 4 में अभियान चलाकर 34 उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठानों की बिजली काट दी।
इन उपभोक्ताओं पर विभाग का 5 लाख 72 हजार 452 रुपये बकाया लंबित है। कनीय अभियंता रवि भूषण ने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत विच्छेदन अभियान जारी रहेगा।
बताया कि विद्युत विच्छेदन के बाद भी अगर ऐसे उपभोक्ता बिल जमा नहीं करते हैं और अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी
- उधर मधेपुर में स्थानीय विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बांकी गांव के राम प्रसाद साहू को नामजद किया है।
- उनपर आरोप है सोमवार को औचक जांच के दरम्यान रामप्रसाद साहू द्वारा अपने औद्योगिक परिसर में स्थापित विद्युत मीटर में छेड़छाड़ कर गलत तरीके से विद्युत की चोरी की जा रही थी। जिसके चलते विभाग को छः लाख तीन हजार तीन सौ पच्चासी रुपए की क्षति हुई है।
- इसके चलते आरोपी पर विद्युत अधिनियम 2003 के धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार को बाधित रहेगी नाजिरपुर फीडर की बिजली
उजियारपुर प्रखंड के नाजिरपुर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर स्थानीय नाजिरपुर विद्युत सब स्टेशन से उजियारपुर पावर ग्रिड तक 33 केवी तार का मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा है।
कनीय अभियंता सचिन कुमार चौधरी ने बताया कि इसको लेकर 18 दिसंबर को सुबह 10 से 3 बजे अपराह्न तक नाजिरपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इससे नाजिरपुर, महिसारी, निकसपुर, रामचंद्रपुर अंधैल, लोहागीर, पतैली आदि गांव के उपभोक्ताओं को बिजली सेवा बाधित रहेगा। उन्होंने बिजली से जुड़ी आवश्यक काम पहले कर लेने की लोगों से अपील की है।
यह भी पढ़ें-
UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, काटे गए कई बकाएदारों के कनेक्शन; सात पर मुकदमा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।