Bihar Politics: 'जब चुनाव आता है तो महागठबंधन....', डिप्टी सीएम के बयान से सियासी पारा हाई
सीतामढ़ी में भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान का आयोजन किया। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए समाज में समानता और न्याय की बात कही। उन्होंने महागठबंधन पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और एनडीए सरकार द्वारा ही बाबा साहेब को सम्मान देने की बात कही।
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। भाजपा जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की ओर से शहर के गोशाला चौक स्थित पार्टी जोन के प्रांगण में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री गौतम राम आजाद ने की। कार्यक्रम का उदघाटन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपलाल पासवान बघेल ने किया।
बाबा साहेब ने किया पिछड़े और वंचितों को सम्मान दिलाने का काम
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बाबा साहेब ने न केवल भारतीय संविधान का निर्माण किया,बल्कि समाज में सबसे पिछड़े, वंचित और पीड़ित वर्गों को न्याय और सम्मान दिलाने का काम किया है। वे भारत के ऐसे दीप स्तंभ है, जिन्होंने जाति, भेदभाव और असमानता के अंधेरे में रोशनी की लौ जलाई।
एनडीए सरकार ने दिया बाबा साहेब को सम्मान
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा धर्म वह है, जो इंसानियत और संस्कारों को जन्म देता है। हम सब एक हैं, सबका खून एक है। जो किसी को अछूत कहे वह सनातनी नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एनडीए सरकार ने ही बाबा साहेब को सम्मान देने का काम किया।
महागठबंधन नहीं महाठगबंधन
उन्होंने राजद व कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये महागठबंधन नहीं महाठगबंधन है। जब-जब चुनाव आता है, ये लोग आपस में मेलजोल बढ़ाते हैं।
चुनाव समाप्त फिर अपनी डफली, अपना राग । ये लोग जमींदारवाद के पारिवारिक पोषक है, जो जनता के गाढ़ी कमाई लूट कर उस जमींदारी को बचाना चाहते हैं।
जमींदारी के भाव को मजबूती प्रदान करना चाहते है, जो बंधुआ मजदूरी के भाव को पैदा करता है। आज कांग्रेस के अंदर देख लें, आरजेडी के अंदर देख ले। वहां रहने वाले लोग को बंधुआ मजदूर की तरह एक नेता राहुल गांधी पूरे कांग्रेस के अंदर चलेंगे। राजद के अंदर एक तेजस्वी यादव चलेंगे।
कोई दूसरा लीडर पैदा नहीं हो सकता है, जो अपनी जात के लिए भी लोकतांत्रिक पद्धति नहीं अपना सकता। अपने परिवार से बाहर नहीं निकल सकता है, वैसे लोग पर जनता विश्वास नहीं कर सकता।
इस अवसर पर सांसद देवेशचंद्र ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, कला व संस्कृति मंत्री मोती लाल प्रसाद, विधायक मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार राम, गायत्री देवी, पूर्व विधायक नगीना देवी, राम नरेश यादव, राजेश चौधरी, जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।