Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: पटना में महागठबंधन की अहम बैठक आज, सीट शेयरिंग सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    दिल्ली में हुई महागठबंधन की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए आज पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। इससे पहले नई दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति जताई है। बैठक में सभी घटक दलों के राज्य-स्तरीय नेता शामिल होंगे।

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:28 AM (IST)
    Hero Image
    पटना में आज होगी महागठबंधन की बैठक

    राज्य ब्यूरो, पटना। गुरुवार दोपहर एक बजे से राजद के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इसमें उन मुद्दों पर आगे की रणनीति तय होगी, जिन पर मंगलवार को नई दिल्ली में चर्चा हो चुकी है। इसके अलावा चुनावी रणनीति से जुड़े कुछ वैसे मुद्दों पर भी सहमति बनेगी, जिन पर बाद में राजद और कांग्रेस आलाकमान की सहमति ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सकारात्मक रही बैठक

    नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव की वार्ता सकारात्मक रही है। मुख्यमंत्री के पद पर संशय के बावजूद कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

    चुनावी रणनीति पर चर्चा

    ऐसे में पटना की बैठक के एजेंडा में चुनावी रणनीति है। एक सुर के लिए उन मुद्दों पर सहमति बनाई जाएगी, जिनसे सभी घटक दलों की संभावना जुड़ी है। इसके अलावा घटक दल अपनी संभावना और अपेक्षा वाली सीटों के संदर्भ में भी चर्चा करेंगे।

    बैठक में ये नेता हो सकते हैं शामिल

    बैठक में सभी घटक दलों के राज्य-स्तरीय नेताओं की उपस्थिति होगी। राजद की ओर से अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, संजय यादव सहित तेजस्वी यादव भी बैठक में सहभागी हो सकते हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और विधानसभा में पार्टी नेता डॉ. शकील अहमद की उपस्थिति होनी है।

    तीनों वाम दलों (भाकपा, माकपा, माले) के प्रदेश सचिवों के साथ वरीय नेता विचार-विमर्श करेंगे। विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी तो रहेंगी ही, रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति पारस के भी प्रतिनिधित्व की संभावना व्यक्त की जा रही।

    हालांकि, यह अंतिम रूप से तय नहीं। उल्लेखनीय है कि अभी महागठबंधन में छह घटक दल (राजद, कांग्रेस, वीआइपी, भाकपा, माकपा, माले) हैं।

    महागठबंधन की बैठक पर बोले RJD सांसद मनोज झा

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की बैठक पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि पहली बैठक का एक अलग उद्देश्य होता है कि हम साथ लड़ेंगे। इस बैठक को उसी प्रकार से देखा जाना चाहिए।

    कितनी सीट किसको मिल जाए ऐसा कुछ नहीं होता है। बैठक का मूल उद्देश्य है कि तमाम दल एक साथ बैठ कर तय करें कि बिहार में जो हाहाकार है उसके लिए एक सशक्त विकल्प चाहिए और जीतने की क्षमता सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: 'हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद...', चिराग पासवान ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

    Bihar: चुनावी चौसर पर दांव आजमाने आए नए मोहरे, PK और RCP के बाद शिवदीप लांडे और IP गुप्ता की एंट्री